खतरों के खिलाड़ी का वीडियो वायरल: चलती कार की छत पर खड़ा सिगरेट पीता नजर आया युवक, पुलिस ने शुरू की स्टंटबाजों की तलाश

भोपाल डेस्क :
राजधानी पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद युवक बेखौफ बीच सड़क पर कार और स्कूटर पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। उन्हें अपनी और लोगों की जान की भी कोई परवाह नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों में युवक बीच सड़क पर चलती कार की छत के ऊपर खड़े होकर हाथों में सिगरेट लिए स्टंट और डांस करता नजर आ रहा है। एक राहगीर ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सिंगार चोली एयरपोर्ट रोड स्थित ब्रिज का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक चलती कार की छत पर खड़े होकर हाथ में सिगरेट लिए स्टंट और डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि युवक जिस कार पर स्टंट व डांस कर रहा है, वह बिना नंबर की है।
उक्त कार में उसके कुछ साथी बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक न सिर्फ खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, बल्कि अपनी जान से भी खिलवाड़ कर रहा है। शहर की सड़कों पर इससे पहले भी कार व बाइक से स्टंट करने की घटना हुई है। इन घटनाओं के सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है।