ग्वालियर

मदर्स डे से एक दिन पहले 3 महीने के झुलसे बेटे को ग्वालियर स्टेशन पर छोड़ा: अस्पताल में भर्ती; 7 और 8 साल की बहनें बोलीं- मम्मी छोड़कर चली गईं

ग्वालियर डेस्क :

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में 3 बच्चे मिले हैं। 2 बच्चियों की उम्र 7 और 8 साल है, बच्चा सिर्फ 3 महीने का है। लड़के के सिर और पेट पर जलने के निशान हैं। उसे कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चियों का कहना है कि वे भाई-बहन हैं। उन्हें उनकी मां स्टेशन पर छोड़ गई।

बच्चियों ने अपना नाम तो बताया, लेकिन मां – पिता के नाम और घर के पते के बारे में कुछ नहीं बता पा रही हैं।

मदर्स डे से ठीक एक दिन पहले शनिवार रात तीनों बच्चे रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर के पास बैठे मिले। यात्रियों ने काफी देर से इन्हें अकेले बैठे देखा, तब आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) को सूचना दी। दोनों बच्चियों को महिला बाल विकास विभाग की मदद से मां कैला देवी बालिका गृह समिति के सुपुर्द किया गया है।

धौलपुर के हो सकते हैं बच्चे

आरपीएफ के अफसरों का मानना है कि पूछताछ में पता चला है कि बच्चे संभवत धौलपुर की तरफ से अपने माता – पिता के साथ ग्वालियर आए होंगे। स्टेशन के आसपास ऑटो चलाने वाले ड्राइवरों ने आरपीएफ को बताया है कि उन्होंने बच्चों को महिला – पुरुष के साथ देखा था।

कहीं CCTV कैमरे नहीं, तो कहीं बंद

ग्वालियर आरपीएफ के दल ने बच्चों के मां-पिता की तलाश में जब CCTV कैमरे चेक किए, तो जहां बच्चे बैठे मिले थे, वहां कोई कैमरा नहीं लगा है। जहां से आना पता लगा है, वहां CCTV कैमरे तो हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे। रेलवे स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन की वजह से सीसीटीवी कैमरे कई जगह बंद हैं।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजय आर्या का कहना है कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि इन बच्चों की मां को खोजकर इनको उन्हें सौंप दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!