मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर 4.35% घट गया मतदान: चौथे चरण में 71.72% मतदान, 2019 से 3.93% कम

भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। अब चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे। चार चरणों में हुई वोटिंग में कुल 66.77% वोटिंग हुई, जो 2019 से 4.35% कम है। यानी 5 साल में करीब 5% वोटिंग घट गई।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 71.12% वोटिंग हुई थी। वहीं, चौथे चरण की बात करें तो 8 लोकसभा सीटों इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, धार, उज्जैन, मंदसौर और देवास में शाम 6 बजे तक 71.72% वोटिंग हुई, जो 2019 से 3.93% कम है। तब 75.65% वोटिंग हुई थी।

सिर्फ चौथे चरण में 2019 से अधिक वोटिंग हुई, पहले-दूसरे में 8-8% कम
- पहला चरण 2024 में 67.75% वोटिंग हुई जो 7.40% कम है।
- दूसरा चरण 67.75% वोटिंग हुई जो 9% कम है।
- तीसरा चरण 66.75% वोटिंग हुई जो 2019 की तुलना में 0.11% अधिक रही।
- चौथा चरण इस बार 71.72% वोटिंग हुई जो 2019 से 3.93% कम है।
चारों चरणों में मतदान के ये आंकड़े सिर्फ ईवीएम के हैं। पोस्टल बैलेट इसमें शामिल नहीं है।



