10 वां विज्ञान मेला भोपाल में शुरू- आदित्य L-1 और चंद्रयान-3 बना आकर्षण का केंद्र: मॉडल में दिखे ग्रास रूट इनोवेशन और उन्नत तकनीकें
भोपाल डेस्क :
नवाचारों को नई पीढ़ी से परिचित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को 10वां विज्ञान मेला भेल दशहरा मैदार में आयोजित किया गया। इस चार दिवसीय इस मेले का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने की। म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले की थीम साइंस, टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन अमृतकाल रखी गई है। विज्ञान भारती के अध्यक्ष अमोघ गुप्ता ने बताया कि मेले में छात्र-वैज्ञानिक संवाद, मॉडल प्रदर्शन के साथ ही ग्रास रूट एवं इनोवेटिव कारीगर पवेलियन वेस्ट मैनेजमेंट पवेलियन, हैंडीक्राफट पवेलियन, स्टार्टअप पवेलियन आदि को प्रदर्शित किया । मेले में बड़ी संख्या में छात्र, शोधार्थी, शिक्षक, कारीगर, किसान, उद्यमी, वैज्ञानिक आदि उपस्थित रहे।
आदित्य L-1 चंद्रयान-3 के बारे में बताया
यहां नागपुर से आए वैज्ञानिक अरुण सूर्यवंशी जो कि रीजनल रिमोर्ट सेंसिंग सर्विस नागपुर में कार्यरत हैं, उन्होंने बताया हालांकि बारिश की वजह से आज यहां थोड़े कमी छात्र आए, मगर जो आए उनमें बहुत अधिक उत्सुकता थी कि वह आदित्य एल 1 और चंद्रयान 3 के बारे में भी समझें, इसके अलावा हमने यहां छात्रों को इसरो के सभी मिशन और उनकी तकनीक के बारे में भी बताया। वहीं हमने इसरो की सारे अचीवमेंट के बारे में भी छात्रों को समझाया। इस तरह की सभी इंफॉरमेंशन शोकेस की हैं। छात्रों को हमने यहां चंद्रयान मिशन, मार्स मिशन आदि के बारे में बताया। वहीं हमने स्पेस क्रॉफ्ट और आदित्य एल वन के बारे में छात्रों को बताया कि यह सूर्य के वहां अध्ययन के लिए एल कक्षा में स्थापित होगा, वहां से वो सूर्य का सतह पर प्रतिक्रिया का अध्ययन करेगा।
यह भी रहा खास
मेले में परमाणु ऊर्जा, इसरो, डीआरडीओ ब्रम्होस, एनटीपीसी, सीएसआईआर, आईसीएमआर, आईसीएआर, एम्प्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् तथा उद्योगों द्वारा किए गए नवाचारों को प्रदर्शन गया। इसके साथ ही ग्राम रूट इनोवेशन एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्रों द्वारा तैयार किये गये इनोवेटिव मॉडल्स प्रदर्शित किए। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित होंगी।
इनका होगा सम्मान
विज्ञान मेले के दौरान शीर्ष वैज्ञानिक चंद्रयान- 3 के मिशन डायरेक्टर डॉ. पी. वीरामुथुवेल, वन्दे भारत के चीफ आर्किटेक्ट सुधांशु मनी के साथ ही एम्स दिल्ली की डॉ. रमा जयासुंदर को विज्ञान प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।