मध्यप्रदेश

विधान सभा चुनाव- बड़े नेता अपनों को टिकट दिलवाने की वकालत में लगे

भोपाल डेस्क :

कांग्रेस में नेताओं का कोटा सिस्टम खत्म करने पर आम राय कायम की जा रही है, फिर भी बड़े नेता अपनों को टिकट दिलवाने की वकालत में लगे हैं। पिछले दो दिन हुई स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में इस पर तीखी बहस भी हुई। दरअसल, रायसेन की भोजपुर सीट से टिकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी आमने-सामने आ गए।

दिग्विजय भोजपुर से राजकुमार पटेल तो पचौरी मंडीदीप नगरपालिका से पूर्व अध्यक्ष बद्री चौहान को टिकट दिलवाने के पक्ष में हैं। पटेल का नाम बुधनी विधानसभा से भी पैनल में है। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने उत्तर भोपाल सीट पर उत्तराधिकारी को लेकर चले आ रहे झगड़े के बीच स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे सुझाव में विशेष टीप लिख दी। इसमें कहा गया कि चूंकि उत्तर भोपाल से विधायक आरिफ अकील का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए टिकट पूर्व में लोकसभा चुनाव लड़ चुके सैयद साजिद अली एडवोकेट को दिया जाए।

स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह को दिग्विजय शमशाबाद से सिंधु विक्रम सिंह को टिकट दिए जाने की राय दे चुके हैं। इसका जिक्र जितेंद्र सिंह ने भी कोर टीम के सदस्यों से किया है। उत्तर भोपाल को छोड़ दिया जाए तो ये वे सीटें हैं जिन पर कांग्रेस पिछले पांच विधानसभा चुनावों से हार रही हंै। भोजपुर सीट पिछले 46 सालों में कांग्रेस सिर्फ एक बार 2003 में जीती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!