देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- मोदी अपने उत्तराधिकारी का नाम बताएं: या कहें कि रिटायरमेंट का नियम उन पर लागू नहीं होता, ये सिर्फ आडवाणी के लिए था

नई दिल्ली डेस्क :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 मई) को लगातार दूसरे दिन 75 साल होने पर PM मोदी के रिटायरमेंट को लेकर भाजपा पर हमला बोला। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि PM मोदी के रिटायर होने का खंडन सिर्फ भाजपा के नेताओं ने किया है। PM मोदी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।

केजरीवाल ने कहा- अगर PM मोदी रिटायर नहीं होंगे तो वे कह दें कि 75 साल पर रिटायरमेंट का नियम उन पर लागू नहीं होगा। ये नियम सिर्फ आडवाणी के लिए था। वे वन नेशन-वन लीडर आइडिया के तहत विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेज रहे हैं और अपने नेताओं की राजनीति खत्म कर रहे हैं।

PM मोदी ने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, डॉ रमन सिंह जैसे नेताओं की राजनीति खत्म कर दी। अब अगला नंबर यूपी के सीएम योगी का है। भाजपा ये तो कह रही है कि मोदी जी रिटायर नहीं होंगे, लेकिन ये नहीं कह रही कि योगी जी को नहीं हटाया जाएगा। मतलब पक्का है कि अगले दो महीने में योगी को CM पद से हटाया जाएगा।

दिल्ली CM ने केजरीवाल की 10 गारंटी का ऐलान किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर देश के लोगों के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ का भी ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा- मेरी गिरफ्तारी के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन अभी भी चुनाव के कई फेज बाकी हैं। अगर I.N.D.I.A ब्लॉक सत्ता में आई, तो इन गारंटियों को लागू करने की गारंटी मैं लेता हूं।

केजरीवाल की 10 गारंटी पढ़िए…

  1. पूरे देश में 24 घंटे बिजली और गरीबों को मुफ्त बिजली।
  2. देश के हर गांव-मोहल्ले में वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल बनाकर सभी बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा।
  3. देश के हर जिले में वर्ल्ड क्लास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल और गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बना कर लोगों को मुफ्त इलाज।
  4. चीन के कब्जे वाली भारत की जमीन छुड़वाने के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।
  5. अग्निवीर योजना बंद करके सभी अग्निवीरों को परमानेंट नौकरी दी जाएगी।
  6. स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक किसानों को सभी फसलों पर MSP निर्धारित कर पूरा दाम दिया जाएगा।
  7. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे।
  8. बेरोजगारी खत्म करने के लिए अगले 1 साल में 2 करोड़ रोजगार देंगे।
  9. भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। BJP की वाशिंग मशीन को बीच चौराहे में तोड़ेंगे।
  10. GST का आतंक खत्म किया जाएगा। GST को PMLA से बाहर किया जाएगा।

केजरीवाल ने AAP विधायकों के साथ मीटिंग की
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले केजरीवाल ने AAP विधायकों के साथ मीटिंग की। 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ से मिलने के बाद अपने विधायकों के साथ ये उनकी पहली मीटिंग थी। इसमें उन्होंने कहा- भाजपा मुझे गिरफ्तार करके दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार गिराना चाहती थी, लेकिन उनका प्लान फेल हो गया।

केजरीवाल ने कहा- मेरी गिरफ्तारी से AAP और मजबूत हुई। न तो वे (भाजपा) हमारी सरकार गिरा पाए, न ही हमारे विधायकों को तोड़ पाए। भाजपा AAP सरकार में सेंध नहीं लगा पाई। उनका पूरा प्लान उल्टा पड़ा गया। पूरा पॉलिटिकल नैरेटिव उनके खिलाफ चला गया।

दिल्ली CM ने कहा- भाजपा के लोगों ने आपको लालच और धमकी देकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आप डटे रहे। मैं 21 दिन के लिए बाहर आया हूं। 2 जून को फिर वापस जाना है। उसके बाद आप सबको पार्टी को नियंत्रण में रखना है। अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही इस देश को भविष्य दे सकती है।

 

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!