हनुमंत कथा की शोभा यात्रा शुरू, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रथ पर हुए सवार: दर्शन के लिए उमड़ी भीड़; कल से कथा करेंगे
भोपाल डेस्क :
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा से पहले मंगलवार को भोपाल में शोभायात्रा निकाली जा रही है। शाम 7 बजे अन्नानगर से शोभायात्रा शुरू हो गई, जो करीब 20 किलोमीटर तक घूमेगी। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रथ में सवार हैं। उनके दर्शन पाने के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। इस दौरान उनका उत्साह देखते ही बन रहा है। शोभायात्रा नरेला विधानसभा में घूमेगी। इसका करीब 1500 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।
27 और 28 सितंबर को करोंद स्थित पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ एरिये में फैले ग्राउंड में हनुमंत कथा होगी। इस दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाएंगे। कथा की टाइमिंग दोपहर 2 बजे रहेगी, जबकि दिव्य दरबार सुबह 10 बजे से लगेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की ओर से भाजपा संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश नारायण सारंग व उनकी पत्नी स्व. प्रसून सारंग की स्मृति में यह धार्मिक आयोजन करा रहे हैं। शोभायात्रा अन्ना नगर से शुरू हुई, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर 3 बजे से ही लग गई। शोभायात्रा में हजारों वाहनों का काफीला रथ के पीछे चल रहा है। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई है। एमपी नगर में करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शोभायात्रा गुजरने के बाद जाम सामान्य हुआ।
300 से ज्यादा सामाजिक संगठन करेंगे स्वागत
मंत्री सारंग ने बताया कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. शास्त्री आयोजन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा लगभग 1500 स्वागत मंचों से बागेश्वर धाम सरकार का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न झाकियां भी आकर्षण का केंद्र है।
यहां से गुजरेगी शोभायात्रा
शोभायात्रा अन्नानगर से शुरू होकर विकास नगर, हनुमान मंदिर, रचना टॉवर, खेल मैदान, वार्ड 44 कार्यालय, अप्सरा टॉकीज, पंजाबी बाग राधा-कृष्ण मंदिर, ओल्ड अशोका गार्डन मंशा देवी मंदिर, हनुमान मंदिर बाबा चौराहा, परिहार चौराहा, बी सेक्टर, 80 फीट थाने के सामने से सांई मंदिर, भोपाल अकेडमी स्कूल, नवीन नगर, चाणक्यपुरी, महामाई का बाग, हबीबिया चौराहा, भोपाल स्टेशन ,द्वारका नगर, राजेंद्र नगर, खुशीपुरा, सेमरा मंडी,एकतापुरी हनुमान मंदिर से एकतापुरी दशहरा मैदान, नेहरू चौराहा, नर्मदा परिक्रमा पार्क, अशोका गार्डन पर समाप्त होगी।
कथास्थल पर गणेश विसर्जन कर सकेंगे श्रद्धालु
मंत्री सारंग ने बताया कि 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कथा स्थल पर ही गणेश पूजन व विसर्जन भी किया जाएगा। शास्त्रानुसार संतों के सानिध्य से त्योहार मनाने की महत्ता बढ़ जाती है। यह हमारा सौभाग्य है कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पं. शास्त्री का आशीर्वाद समस्त भोपालवासियों को मिलेगा। सभी भोपालवासी अपने घरों में विराजमान श्रीगणेश की प्रतिमा के साथ कथा स्थल पर पधारें और बागेश्वर धाम सरकार के सानिध्य में श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जित करें।
भोपाल में 1 लाख से अधिक आमंत्रण पत्र किए वितरित
मंत्री सारंग ने बताया कि पंडित शास्त्री की श्री हनुमंत कथा भोपाल में अब तक का सबसे भव्य धार्मिक समागम होगा। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ कार्यकताओं द्वारा श्री हनुमंत कथा के आमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। इसमें अभी तक 1 लाख से अधिक की संख्या में आमंत्रण पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
10 लाख से अधिक श्रद्धालु देशभर से होंगे शामिल
मंत्री सारंग के अनुसार, कथा में देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 10 लाख लोगों के आने का अनुमान है। कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 50 हजार वर्ग फीट में डोम लगाए जा रहे हैं। वहीं पंडालों में आने के लिए पीपुल्स मॉल मुख्य सड़क से कुल 11 द्वार बनाए गए हैं। जिसमें सभी प्रवेश द्वारों पर नियंत्रण का बनाए जाएंगे। वहां पुलिस के जवान और सेवादार श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था संभालेंगे।
श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की करेंगे व्यवस्था
दो दिवसीय कथा में शामिल होने आ रहे देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था के लिए शहर के लगभग 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कथास्थल पर भी नाश्ते, पेयजल, शरबत व चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की जाएगी।
5 हजार से अधिक सेवादार संभालेंगे व्यवस्था
कथा स्थल पर फूली वेंटिलेटेड पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इन पंडालों में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने के साथ ही आयोजन स्थान पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन व पार्किंग के साथ ही चिकित्सा की भी व्यवस्था की जाएगी। हनुमंत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए नरेला उत्सव समिति द्वारा विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन किया गया है। यह समिति पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक सभी व्यवस्थाएं संभालेंगी। सभी समितियों के समन्वय के लिए 1 मुख्य नियंत्रण कक्ष होगा।
200 एकड़ में 13 प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था
मंत्री सारंग ने बताया कि पीपुल्स मॉल के पीछे ग्राउंड के चारों ओर लगभग 200 एकड़ क्षेत्र को समतल कर 13 प्रकार की पार्किंग व्यवस्था की गई है। यहां लगभग 40 हजार दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। जिसमें शहर के आसपास की ओर से आने वाले वाहन पार्क हो जाएंगे। जिससे जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। कथा स्थल के 2 किमी की दूरी पर पार्किंग के समीप निःशुल्क बसों की व्यवस्था की जाएगी। जिससे श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्क कर कथा स्थल के लिए सुव्यवस्थित रूप से रवाना हो सकेंगे।
बाहर के श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन से निःशुल्क वाहनों की व्यवस्था
मंत्री सारंग ने बताया कि पं. शास्त्री की कथा का श्रवण करने के लिए भोपाल के बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके लिए भोपाल स्टेशन पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उन श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें कथा स्थल तक पहुंचाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।