एमपी में 30 को राहुल गांधी का पहला चुनावी दौरा, सुरजेवाला बोले- जनाक्रोश यात्रा समाप्त होने के बाद जारी होगी सूची

भोपाल डेस्क :
बीजेपी 79 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 5 अक्टूबर को जनाक्रोश यात्राएं समाप्त होने के बाद जारी करेगी। जनाक्रोश यात्रा की समाप्ति के दौरान धार की सरदारपुर सीट के मोहन खेड़ा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगी। कांग्रेस के द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के सवाल के जवाब में प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि जनाक्रोश यात्रा समाप्त होने के बाद कांग्रेस सूची जारी करेगी।
इधर, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला चुनावी दौरा 30 सितंबर को हो रहा है, वे कालापीपल में जनाक्रोश यात्रा में शामिल होकर बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे के बाद उनके आगे की चुनावी सभाओं का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। कांग्रेस में टिकट के लिए दिल्ली में मंथन चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा कर रहे हैं, नाथ 30 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं, जहां से वे राहुल की सभा में शामिल होंगे।
उधर, भाजपा ने 79 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी करके कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने मुकाबले की तस्वीर साफ कर दी है। कांग्रेस के ये बड़े नेता कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हैं और 2023 में इनके टिकट तकरीबन तय हैं। भाजपा की दूसरी सूची के बाद जिन सीटों पर कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारा है, उन पर कांग्रेस नए सिरे से उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रही है। इन सीटों में दिमनी, इंदौर-1, जबलपुर पश्चिम, नरसिंहपुर सीट शामिल है।
पहली सूची में 70-72 सिटिंग एमएलए संभव
भाजपा के जिन 151 सीटों पर उम्मीदवार बाकी हैं, उनमें से 66 में कांग्रेस पिछले तीन से पांच विधानसभा चुनावों में हारती आ रही है। इसलिए कांग्रेस की पहली सूची 100 उम्मीदवारों की घोषित किए जाने की है, जिनमें सिटिंग 70 से 72 सिटिंग एमएलए और और लगातार तीन से पांच बार हार वाली सीटों पर उम्मीदवार हो सकते हैं।