गुना डेस्क :
मप्र जन अभियान परिषद गुना की नवांकुर संस्था परिवर्तन मंडल एवं बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू कोर्स कर रहे विद्यार्थियों द्वारा धन्यवाद शिवराज अभियान की शुरुआात की है।
अभियान की शुरूआत गुना ब्लॉक की पंचायत गडलागिर्द, भीलेरा, आखरीखेड़ा, देवरी डांग हिलगना, गादेर, हीरपुर, महूगढ़ा, बमोरी बुजुर्ग से की गई। इस अभियान का उद्देश्य मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कराना रहा। जिन महिलाओं को किसी कारण से लाभ नहीं मिल पाया हैं, उन्हें अगले चरण के लिए चिह्नित करना है।
जिससे उन वंचित महिलाओं को भी आगामी समय में योजना का लाभ मिल सके। समिति के सदस्य दीपक अग्रवाल एवं परामर्शदाता दीपक शर्मा ने इस अभियान के तहत महिलाओं से चर्चा की गई। लाभान्वित महिलाओं ने पोस्टकार्ड भी लिखकर, रंगोली बनाकर मेहंदी लगाकर अपनी खुशी प्रकट की।