सीखो-कमाओ योजना: मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पास रजिस्टर्ड 250 में से 150 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 15% इंटर्न को हर माह 6500 मिलेंगे
इंदौर डेस्क :
प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना के तहत शहर की 150 आईटी कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यह कंपनियां अपने यहां क्षमता से 15 फीसदी इंटर्न को ट्रेनिंग देंगी। ट्रेनिंग देने और काम करवाने पर कंपनियों के साथ युवाओं को बड़ा फायदा होगा। 18 से 29 साल तक के युवाओं को 10 हजार रुपए का स्टाइपंड दिया जाएगा।
खास बात यह है इसमें से कंपनी को सिर्फ 3500 रुपए देना होंगे जबकि बाकी 6500 रुपए सरकार की ओर से ट्रेनी के खाते में डाले जाएंगे। शहर में मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पास रजिस्टर्ड 250 में से 150 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
जीएम द्वारकेश कुमार सराफ ने बताया इस योजना के तहत अब तक प्रदेश में सबसे अधिक इंदौर की आईटी कंपनियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराय है। आईटी और स्टार्टअप सेक्टर को लेकर इंदौर में बन रहे इको सिस्टम के बीच इस योजना से और लाभ मिलेगा। अगस्त से युवाओं का प्रशिक्षण शुरु हो जाएगा। आईटी कंपनियों के अलावा अन्य सेक्टर की कंपनियों के भी रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।
आईटी इनवेस्टमेंट को लेकर आज होगा मंथन
मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा गुरुवार को प्रदेश में लागू होने वाली आईटी इनवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023 पर मंथन होगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10.30 से 1 बजे के बीच विषय विशेषज्ञ नई पॉलिसी को लेकर मंथन करेंगे। आईटी और स्टार्टअप सेक्टर में निवेश को प्रोत्साहित करने के मकदस से
यह पॉलिसी बनाई गई है।