
जयपुर डेस्क :
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को इस महीने गेहूं लेने से पहले अपने सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड और गैस कनेक्शन नंबर की डिटेल देनी होगी। इसके बाद ही उन्हें गेहूं मिल सकेगा। राज्य सरकार ने ये आदेश 450 रुपए में सिलेंडर देने की योजना को शुरू करने के लिए जारी किए हैं।
राज्य सरकार की रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत सरकार ने सितंबर से एनएफएसए परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। लेकिन इसका फायदा अब तक एनएफएसए परिवारों को नहीं मिला। कारण तेल कंपनियों की ओर से राज्य सरकार को डेटा उपलब्ध नहीं करवाना है।
ऐसी स्थिति को देखते हुए अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करके एनएफएसए परिवारों को राशन डीलर के यहां सभी सदस्यों के आधार और परिवार के एलपीजी कनेक्शन की जानकारी देकर उसे पॉश मशीन में सीडिंग करवानी होगी। सीडिंग का ये काम कल यानी 5 नवंबर से शुरू होगा।
सीडिंग नहीं करवाई तो गेहूं नहीं मिलेगा सरकार ने जो नई गाइडलाइन जारी की है, उसके तहत गेहूं लेने से पहले परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर, उनके नाम से जारी गैस कनेक्शन की डिटेल देनी होगी। अगर ऐसा नहीं करते तो उस परिवार को गेहूं का वितरण नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी एनएफएसए परिवारों को केवाईसी करवाने के आदेश दिए है। ताकि ये लाभार्थी की पहचान हो सके।
68 लाख परिवार है एनएफएसए से जुड़े सरकार रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत उन 70 लाख के करीब परिवारों को सस्ती दरों पर सिलेंडर देना चाहती है, जिनका नाम एनएफएसए की सूची में है। वर्तमान में NFSA की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं।
इस सूची में जुड़े कुल परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारी है। इन परिवारों को पहले से सरकार सस्ता सिलेंडर दे रही है। अब शेष करीब 68 लाख परिवार जो केवल NFSA की ही सूची में बचे है उनको भी अब सस्ता सिलेंडर देने के लिए सरकार ये योजना लाई है।