भोपाल

दशहरा मैदान में रावण की हुंकार बोले- हम बनाएंगे आदिवासी सीएम, माइनॉरिटी एससी, ओबीसी से होंगे 1-1 डिप्टी सीएम

भोपाल डेस्क :

भीम आर्मी की राजनीतिक शाखा आजाद समाज पार्टी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने रविवार को भेल दशहरा मैदान में विशाल रैली की। इसमें प्रदेशभर से करीब 5 लाख से अधिक लोगों ने शिरकत की। आजाद ने जनसभा को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना के साथ आरक्षण को यथावत रखने की मांग उठाई। आजाद ने कहा कि जो लोग दूसरों की सरकार बना सकते हैं वो खुद की सरकार क्यों नहीं बना सकते।

प्रदेश में एससी मुख्यमंत्री क्यों न हो, एसटी मुख्यमंत्री क्यों न हो? यदि आदिवासी समाज तैयार हो तो हम प्रदेश में पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। 1-1 डिप्टी सीएम एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज से होगा और ये चारों मिलकर अपने समाज के हितों में काम करेंगे। आंदोलन को जयस, ओबीसी महासभा सहित तमाम सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया।

मांग पत्र में ओबीसी को 52% आरक्षण, बैकलॉग भर्ती और प्रमोशन में आरक्षण दिए जाने के मुद्दे

भीम आर्मी द्वारा जारी मांग-पत्र में ओबीसी वर्ग को जनसंख्या के आधार पर 52% आरक्षण, बैकलॉग पदों पर भर्ती, अतिथि शिक्षकों और कोरोना काल में काम कर चुके कर्मचारियों का नियमितीकरण, जातिगत जनगणना, पुरानी पेंशन योजना और पुलिसकर्मियों के लिए वीकली ऑफ जैसे मुद्दे शामिल हैं।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!