पंचायत सचिव सस्पेंड: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में रहे थे एब्सेंट; विशेष ग्रामसभा में भी नहीं पहुंचे
गुना डेस्क :
राष्ट्रीय पर्व एवं विशेष ग्राम सभा में अनुपस्थित रहने और और ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने पर सचिव को निलंबित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं अगस्त विशेष ग्राम सभा में अनुपस्थित रहने और ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने पर बमोरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चकलोडा के सचिव को निलंबित करने का आदेश पारित किया गया है।
जानकारी के अनुसार पर्वत सिंह धाकड़, सचिव, ग्राम पंचायत चकलोडा, जनपद पंचायत बमोरी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को आयोजित विशेष ग्रामसभा में अनुपस्थित रहे। उन्होंने ग्राम चकलोडा के ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने के कारण उन्हे निलंबित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बमौरी से प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर मप्र पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन किया गया है। निलंबन काल की अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बमौरी रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।