गुना डेस्क :
शहर के नानाखेड़ी इलाके में बुधवार अलसुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में शव का पीएम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के ठेकेदार हरि सिंह जाट के पुत्र अमन जाट(21) बुधवार सुबह कहीं से लौट रहे थे। वह खुद ही कार चला रहा था। सुबह करीब पौने पांच बजे नानाखेड़ी इलाके में उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह 5 बजे परिवार वालों को सूचना मिली।
अमन को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। कैंट थाना प्रभारी TI अनूप भार्गव ने बताया कि अलसुबह एक कार ट्रक में घुस गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिवार वालों को सौंप दिया है।