इंदौर

मकान की तीसरी मंजिल से गिरी नाबालिग, मौत: रात में गीले कपड़े सूखाने बालकनी में गई थी, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

इंदौर डेस्क :

इंदौर के कनाड़िया इलाके में तीसरी मंजिल से देर रात 12:30 बजे एक 16 साल की नाबालिग लड़की नीचे गिर गई। परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है।

कनाड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पायल (16) पुत्री रामेश्वर बडगुर्जर निवासी भूरी टेकरी शनिवार देर रात अपने घर की तीसरी मंजिल स्थित बालकनी से नीचे गिर गई। आवाज आने पर बिल्डिंग के लोग बाहर आए तो उसे गिरा हुआ देखा। इसके बाद परिवार को जानकारी दी। रात करीब 1 बजे परिजन उसे एमवाय लेकर पहुंचे।

परिवार ने बताया कि, पायल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने परिवार के लोगों के साथ ओकारेश्वर गई थी। यहां से आने के बाद गीले कपड़े सूखाने के लिए बालकनी में पहुंची थी। तब उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई।

पायल के पिता की मौत हो चुकी है। उसके परिवार में चार बहनें और एक छोटा भाई है। पायल ने पढ़ाई छोड़ दी थी। वह निजी स्कूल में नौकरी करती थी। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

सीढियों से गिरा टेंट दुकान कर्मचारी, मौत

तुकोगंज इलाके में सीढियों से गिरकर एक टेंट दुकान के कर्मचारी की मौत हो गई। शनिवार रात ढाई बजे परिवार ने उसे जमीन पर गिरा पड़ा देखा। बताया जा रहा है कि, वह अपने कमरे से पानी पीने के लिए नीचे उतरा था। बहुत देर तक ऊपर नहीं गया तो पत्नी ने छोटे भाई को कॉल किया। इसके बाद परिवार को घटना की जानकारी लगी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमनाथ की जूनी चाल की है। यहां पर लक्ष्मीनारायण (25) पुत्र रामचंद कुशवाह की सीढियों से गिरने से मौत हो गई। छोटे भाई मयूर ने बताया कि रात में करीब 1 बजे वह पानी पीने नीचे उतरा था। काफी देर तक ऊपर कमरे में नही पहुंचा तो पत्नी नेहा ने कॉल किया। मयूर ने घर की लाइट चालू की तो वह जमीन पर गिरा पड़ा मिला। परिवार के मुताबिक, सीढियों से गिरने के चलते सिर में चोट लगने से मौत हुई है। लक्ष्मीनारायण का आठ माह का बेटा है। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई है। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!