इंदौर

इंदौर हुआ पानी – पानी- कल स्कूल की छुट्‌टी: सड़कों पर घुटने घुटने पानी

24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

इंदौर डेस्क :

शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे इंदौर पानी पानी हो गया। यह सीजन की सबसे घनघोर बारिश है। शाम 4.30 बजे ही काली घटाएं ऐसी छाईं कि लगा रात हो गई। बीआरटीएस से लेकर सुपर कॉरिडोर तक सभी गाड़ियों के हैडलाइट जलाना पड़े। घर और दुकानों पर भी लाइट्स ऑन करना पड़ गए। इधर, कई निचली कॉलोनियों में पानी घुसने की खबर आई है। विजय नगर इलाके में घुटने घुटने पानी भर गया है। सुपर कॉरिडोर में जलजमाव हो गया है। तेज बारिश के कारण मेट्रो की स्टेशनों पर चल रही तैयारी रोकना पड़ी। अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। शाम 4.30 से पांच बजे के बीच करीब 20 मिनट में ही आधा इंच बारिश हो गई। अगले 24 घंटे में आठ इंच बारिश हो सकती है, ऐसी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। वहीं जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

बारिश से खजराना, बीआरटीएस, एलआईजी चौराहा और बंगाली चौराहे के आस पास की सड़कें पानी से लबालब हो गई। इंदौर के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही इलाके में तेज बारिश हो रही है। शाम चार बजे शुरू हुई तेज बारिश अभी भी जारी है। शहर के अलग अलग कोनों में शुक्रवार सुबह से रुक रुक के बादल बरस रहे थे। शहर में इससे पहले आठ सितम्बर को साढ़े तीन इंच बारिश हुई थी। मौसम विभाग के द्वारा शाम 5:30 बजे जारी आंकड़े के अनुसार आधे इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके बाद का आंकड़ा कल सुबह 8:30 बजे तक जारी होगा।

गुरुवार को सुबह की शुरुआत घने बादल और फुहारों के साथ हुई थी। दोहर बाद धूप खिली और शाम 7 बजे बारिश शुरू हो गई। इस दौरान दिन का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। इसी तरह रात का तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। पिछले 24 घंटों में 4.2 मिमी बारिश हुई है। इसके सहित अब तक 32 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

आगे क्या

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव है। वहीं, साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। इसके अगले दो दिन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। 18 सितंबर तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसके बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा, जो 24 सितंबर तक रहेगा। अभी एक-दो दिन इंदौर में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!