इंदौर

इंदौर के सराफा क्षेत्र में आगजनी की घटना: तंग गलियों से दमकल 15 मिनट में निकल सकी

इंदौर डेस्क :

शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित धानगली में रविवार रात को आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को पहुचंने में खासी मशक्कत करना पड़ी। यहां सराफा चौपाटी और एक अन्य गली को पार करने में ही 15 मिनट लग गए, जबकि दमकलकर्मी छोटी गाड़ी लेकर गए थे।

फायर ब्रिगेड के अनुसार धानगली में डीपी में आग लग गई थी। यहां कुछ लोगों ने गन्ने के छिलके फेंक दिए थे, जिससे आग लगी थी। सूचना पर हमारी टीम राजबाड़ा गोपाल मंदिर से गाड़ी लेकर घुसी। चौपाटी में रास्ता संकरा था। ड्राइवर को यहां से निकलने में 15 मिनट लग गए।उधर, दोपहर में भी भोलाराम उस्ताद मार्ग पर भी एक डीपी में आग लग गई थी। यहां भी नीचे पड़े कचरे के कारण आग लगी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!