मध्यप्रदेश

गायों को सुरक्षित रखने के लिए गो वन्य विहार बनाएगी सरकार: प्रदेश के 16 जिलों से 22 प्रस्ताव आए

भोपाल डेस्क :

मप्र में अब गोवंश को फेंसिंग और बाउंड्रीवाल में सुरक्षित रखने के लिए गो वन्य विहार बनाए जाएंगे। यह 200 एकड़ से 1000 एकड़ जमीन पर बनेगा, जिसके लिए सरकारी स्तर पर तैयारी हो गई है। गो वन्य विहार के लिए 16 जिलों में 22 प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच गए हैं। अब इन पर जल्द निर्णय होगा। सबसे ज्यादा 1462.5 हैक्टेयर का प्रस्ताव सागर जिले से आया है।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा कि गोवंश का खुले में या सड़क मार्ग में होना बड़ी समस्या है। इसे दूर करने के लिए गो वन्य विहार बनाने की तैयारी है। पटेल ने बताया कि सीएम ने साफ कहा है कि पैसे की कमी नहीं है। विभाग के पास ही 200 करोड़ से अधिक का फंड है। गाय बाहर न घूमे, इसके लिए जहां भी गौ वन्य विहार बनाएंगे, उसके चारों तरफ फेंसिंग, बाउंड्रीवाल या शेड बनाए जाएंगे। पानी और चारे की भी व्यवस्था होगी। प्रदेश भर में चरनोई भूमि चिह्नि कर ली गई है। जहां भी कब्जे हैं, उन्हें हटा रहे हैं।

जिन सोलह जिलों में ज्यादा जमीनों पर गौ वन्य विहार बनाने के प्रपोजल मिले हैं, उनमें सागर के साथ खरगौन, पन्ना, जबलपुर, रायसेन, नीमच, दमोह और बीना (सागर) शामिल है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!