गुना डेस्क :
बमोरी के पहले डिग्री कॉलेज को 18 माह के भीतर अपना खुद का भवन मिलने की उम्मीद है। 22 जून 2023 को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव इसका भूमिपूजन करेंगे। हालांकि कागजों में यह कॉलेज अभी भी मौजूद है। इसका पता यहां का मॉडल स्कूल है। यह बात और है कि इस दौरान इस कॉलेज से एक भी छात्र पढ़कर नहीं निकला। न ही अब तक कोई स्टाफ ही भर्ती हुआ।
बमोरी में कॉलेज की घोषणा 2019 में हुई थी। इसके अपने भवन के बनने तक इसे मॉडल स्कूल से संचालित से संचालित किए जाना था। इस लिहाज से अब तक यहां से कम से कम दो बैच पढ़कर निकलने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बहरहाल अब 18 माह के भीतर कॉलेज का भवन बनकर तैयार होने की संभावना है। रविवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने भूमिपूजन स्थल का जायजा लिया।
सिर्फ एक संकाय होगा इस कॉलेज में सिर्फ एक संकाय यानि आर्ट्स होगा। पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके तिवारी ने बताया कि प्रथम वर्ष में 80 छात्र एडमिशन ले सकेंगे। यानि तीन साल बाद इसमें कुल 160 छात्र अध्ययनरत होंगे। पढ़ाने के लिए 6 प्रोफेसरों के पद सृजित होंगे। साथ ही लगभग 10 अन्य स्टाफ मेंबर रहेंगे। भवन निर्माण के बाद ही स्टाफ की मंजूरी होगी।