उज्जैन

महाकाल जाने वाले पांच रास्ते भी बंद: उज्जैन में डबल चुनौती के बीच खोद डाली सड़कें, श्रावण और बारिश

उज्जैन डेस्क :

महाकाल लोक शुरू होने के बाद पहला श्रावण, जो कि इस बार अधिकमास होने से दो है। दो श्रावण और बारिश तथा ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के आगमन की चुनौती के बीच में स्मार्ट सिटी ने महाकाल क्षेत्र की सड़कों को नई सड़कें बनाने, चौड़ीकरण करने और पाइपलाइन डालने आदि के लिए खोद रखा है।

महाकाल मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने की सड़क का डामर भी उखाड़ दिया है। इससे श्रावण में आने वाले श्रद्धालुओं की राह मुश्किल होगी। पहले से जो निर्माण चल रहे हैं, वे भी अधूरे हैं। ऐसे में आम दिनों में ही श्रद्धालुओं को आवागमन में मुश्किल हो रही है। रहवासी नीलेश वेद का कहना है कि महाकाल पहुंचने वाले पांच रास्ते बंद कर दिए हैं। इसमें महाकाल मंदिर के प्रमुख द्वार के सामने वाली डामर की सड़क की ऊपरी सतह को खोदा जा रहा है और उस पर नया निर्माण किए जाने की तैयारी है। सड़क को खोदे जाने की वजह से रास्ते भी बंद किए हुए हैं। महाकाल घाटी मार्ग पर पाइपलाइन डाले जाने के लिए सड़क को खोद दिया गया है। हरसिद्धि मार्ग पर भी पाइपलाइन डालने के लिए मार्ग खोदा गया है। महाकाल लोक से रुद्रसागर के समीप से होते हुए जाने का मार्ग भी बंद है। महाकाल मंदिर का प्रवेश द्वार ही खुदा हुआ है। बेगमबाग से भारत माता मंदिर पहुंच मार्ग भी अधूरा ही है, यहां आम श्रद्धालुओं का आवागमन बंद है, केवल वीआईपी और वीवीआईपी के वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए महाकाल पार्किंग तक का आदर्श मार्ग भी अधूरा है।

शाही सवारी में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी श्रावण 4 जुलाई से शुरू होगा, इस दौरान करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन आने का अनुमान है और शाही सवारी के दिन तो यह आंकड़ा और बढ़ेगा। श्रावण में भीड़ का दबाव लगातार बढ़ता जाएगा। इस बीच यानी श्रावण और बारिश के ठीक पहले सड़कों के निर्माण का समय गलत चुने जाने से श्रद्धालुओं और महाकाल क्षेत्र के व्यापारियों की मुश्किल होगी।

चौड़ीकरण उलझन में स्मार्ट सिटी द्वारा महाकाल क्षेत्र की सड़कों को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है और क्षेत्र के रहवासी तथा व्यापारी 18 मीटर तक के लिए सहमत है। महाकाल क्षेत्र में शनिवार व रविवार को भी जाम लगा रहा। ऐसे में श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ^श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी। आशीष पाठक, सीईओ स्मार्ट सिटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!