गुना डेस्क :
गुना में कार हादसे में पिता – पुत्र की मौत हो गई। घटना रुठियाई इलाके में नेशनल हाईवे-46 पर हुई। परिवार कानपुर से उज्जैन जा रहा था। कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। घटना शनिवार सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। उज्जैन का परिवार कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में गया था। शुक्रवार रात सभी लौट रहे थे। उज्जैन के रहने वाले सुभाष सलूजा और उनके बेटे हरीश सलूजा की मौके पर ही मौत हो गई। सुभाष के बेटे अमित और पवन, सुभाष के भाई केवल सलूजा घायल हैं। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार के आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।