विदिशा
अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला: 9 वनकर्मी घायल, पुलिस केस दर्ज

लटेरी डेस्क :
विदिशा में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें रेंजर सहित 9 वनकर्मी घायल हो गए।
शनिवार वनविभाग की टीम शमशाबाद के ग्राम जीरापुर में वन विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी। वन कर्मियों ने जैसे ही वन विभाग की जमीन पर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो एक साथ लगभग डेढ़ सौ लोगों ने वन विभाग की टीम के ऊपर लाठी डंडा पत्थरों से हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले से मैं रेंजर संगीता अमलताश को सिर में गंभीर चोट आई हैं। वहीं लगभग 9 वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार करवाया जा रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शमशाबाद थाने में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में ले लिया है।