भोपाल डेस्क :
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने की शुरुआत के बाद सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक और बड़ी घोषणा को अमली जामा पहना दिया गया।
गृह विभाग ने थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी, जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने देने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस आदेश के तहत आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 कर दिया गया है। पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 दिन पहले सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिसकर्मियों के लिए कई बड़े ऐलान किए थे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों के कार्यों, उनके बलिदान का उल्लेख भी किया था। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना की थी।