विदिशा में मंगल सूत्र झपटने वाला बदमाश गिरफ्तार: पुलिस ने पैंडल का टूटा टुकड़ा और बाइक जब्त की
विदिशा डेस्क :
विदिशा में द्वारकापुरी कॉलोनी में एक महिला के गले से मंगल सूत्र लूटने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से लूटा गया मंगल सूत्र भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी नरसिंहगढ़ जिले का रहने वाला है।
दरअसल, 9 मई को द्वारकापुरी कालोनी में रहने वाली पिस्ता चतुर्वेदी सुबह 6 बजे अपनी गली मे घूम रही थी, तभी लाल रंग की बाइक से आए एक लड़के ने उनके गले से मंगल सूत्र पर झपट लिया। लेकिन मंगल सूत्र टूट गया तो आधा ही बदमाश के हाथ लग सका। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने पुलिस की टीम इस मामले में लगाई। जिसके बाद पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने महिला के साथ मंगल सूत्र छीनने की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास के व शहर में लगे CCTV फुटेज की जांच की गई एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। जिसके बाद जो जानकारी सामने आई, उसके आधार पर राजपूत कालोनी में रहने वाले राजेश शाक्य को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने आरोपी राजेश ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 सोने के गुड़िया व सोने के पैंडल का टूटा टुकड़ा एवं घटना में उपयोग की गई गाड़ी को जब्त किया है।