
आनंदपुर डेस्क :
ग्राम काछीखेड़ा में एक पोकलेन मशीन को अवैध उत्खनन करते हुए राजस्व अमला ने धर दबोचा और उसे वहां से जप्त कर थाने थाना आनंदपुर के हवाले कर दी गई है।
लटेरी तहसीलदार जगन प्रसाद सौर ने बताया कि काछी खेड़ा के हल्का पटवारी नंबर 35 में वेंकटेश प्रसाद (बबलू) रघुवंशी की पोकलेन मशीन अवैध उत्खनन कर रही थी जानकारी लगते ही लटेरी राजस्व अमला और थाना प्रभारी दीपक राठौड़ सहित आनंदपुर थाने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध उत्खनन करते हुए पोकलेन मशीन को जप्त किया है यह कार्रवाई दोपहर लगभग 12:00 बजे की गई।

काफी समय से मिल रही थी शिकायतें
साथ ही बताया कि अवैध उत्खनन के संबंध में काफी समय से लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर आज राजस्व अमला लटेरी और आनंदपुर पुलिस बल में छापा मार करवाई कर पोकलेन मशीन को मौके से जप्त कर लिया। टीम में जगन प्रसाद सौर तहसीलदार, आनंदपुर थाना प्रभारी दीपक राठौड़, नायक तहसीलदार हेमंत अग्रवाल, हल्का पटवारी हिमांशी राय सहित समस्त राजस्व अमला लटेरी और पुलिस बल आनंदपुर ने कार्रवाई कर अवैध उत्खनन करते हुए पोकलेन को जप्त कर आनंदपुर पुलिस थाने के हवाले कर दी है।

नायब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल ने बताया कि पोकलेन को जप्त कर आनंदपुर थाने में रखवा दिया है और इसका प्रतिवेदन बनाकर वन विभाग को भेजा जाएगा वन विभाग अवैध उत्खनन के संबंध में जरूरी कार्रवाई करेगा।



