न्यूज़ डेस्कदेश

BSNL ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड: अन्य टेलीकॉम कंपनियां मे हुई घबराहट, देखें पूरी खबर

न्यूज़ डेस्क :

जुलाई का महीना भारत के ज्यादातर सिम उपभोक्ताओं के लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इस महीने में भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमत में 35% तक की बढ़ोतरी कर दी है।

इस कारण लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स काफी महंगे हो गए हैं और लोगों को काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. हालांकि, भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. बीएसएनएल के टैरिफ प्लान्स जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले काफी सस्ते हैं।

बीएसएनएल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इस वजह से पिछले एक महीने में भारत के बहुत सारे यूज़र्स ने बीएसएनएल की सिम खरीदी है और उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इस मसले से जुड़ा एक अनोखा रिकॉर्ड सामने आया है, जिसे जानकर आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, आंध्र प्रदेश में भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानी बीएसएनएल की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. आंध्र प्रदेश में इस कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस राज्य में सिर्फ पिछले 20 दिनों के भीतर बीएसएनएल के एक लाख से भी ज्यादा सिम कार्ड एक्टिवेट हुए हैं. यह रिकॉर्ड कंपनी के बढ़ते कस्टमर बेस और सर्विसेज़ में सुधार के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है।

जियो, एयरटेल और वीआई के द्वारा रिचार्ज प्लान महंगे किए जाने के बाद बीएसएनएल ने समझ लिया कि उनके लिए कस्टमर बेस बढ़ाने का यह एक अच्छा मौका है. बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नेटवर्क क्षमता में सुधार किया है और कई नए टावर्स का निर्माण भी किया है. इसके अलावा, कंपनी ने अपने डेटा प्लान्स और अन्य सर्विस में आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं, जिससे ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली है।

अचानक बढ़ा बीएसएनएल का कस्टमर बेस

आंध्र प्रदेश में अचानक बढ़े इतने सारे कस्टमर की वजह से कंपनी को इस राज्य में अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी का लक्ष्य इस राज्य में अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ना और उन्हें कम खर्च में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करता है. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के अलावा भारत के अन्य राज्यों में भी बहुत सारे कस्टमर्स ने प्राइवेट कंपनियों के सिम को त्याग कर बीएसएनएल की सिम खरीदी है, हजारों लोगों ने अपनी सिम को पोर्ट कराया है और हजारों लोगों ने नई सिम के लिए जियो, एयरटेल और वीआई को छोड़कर बीएसएनएल का चुनाव किया है।

उधर, बीएसएनएल भी लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वो महंगे रिचार्ज प्लान्स का चक्कर छोड़कर बीएसएनएल के साथ जुड़ें और कम खर्च में बेहतर कनेक्टिविटी पाएं. इसके अलावा बीएसएनएल अपने नेटवर्क में सुधार करने और पूरे देश में 4G सेवाओं को जल्द से जल्द चालू करने पर भी तेजी से काम कर रही है. अब देखना होगा कि महंगे रिचार्ज प्लान्स के इस दौर में बीएसएनएल कितना फायदा उठा पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!