महोटी से मथुरा वृंदावन के लिए पैदल भक्त मंडली रवाना: 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा 15 दिन में करेंगे पूरी
आनंदपुर डेस्क :
सावन के महीने में तीर्थ यात्रियों का धार्मिक स्थलों की यात्रा का दौर लगातार चल रहा है इसी दौर में आनंदपुर के नज़दीकी ग्राम महोटी से भक्तों की एक मंडली मथुरा वृंदावन के लिए पैदल निकली है। भक्त मंडली यह पैदल यात्रा महोटी से मथुरा ब्रंदावन लगभग 500 किलोमीटर की दूरी लगभग 14- 15 दिन में पूरी कर श्रीकृष्ण जन्म भूमि, बांके बिहारी सहित अनेक धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर धार्मिक लाभ अर्जित करेंगे। और गाँव सहित क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे ऐसी मंगल कामना भी करेंगे। लगभग 12 भक्तों की मंडली को विदा करने गांव के सभी लोगों ने खुशी खुशी विदा किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुशवाहा ने बताया कि सावन का महीना बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है इस महीने में सबसे ज्यादा धार्मिक यात्राएं की जाती है इसी को लेकर हमारे ग्राम महोटी से लगभग 11- 12 लोग मथुरा वृंदावन के लिए झंडा लेकर पैदल यात्रा पर निकले हैं। मथुरा वृंदावन पहुंचकर कृष्ण जन्मभूमि, बांके बिहारी सहित सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर धार्मिक लाभ अर्जित करेंगे। इस अवसर पर पूरे गांव बालो ने सभी पैदल यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत कर यात्रा मंगलमय हो ऐसी कामना कर खुशी-खुशी विदा किया है।