विदिशा

BREAKING NEWS- लटेरी में भीषण सड़क हादसा:- 4 श्रद्धालुओं की मौत: 6 गंभीर घायल, वैष्णो देवी के दर्शन कर राजस्थान के झालावाड़ लौट रहे थे

लटेरी डेस्क :

विदिशा जिले में शनिवार तड़के सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर घायल हैं। सभी को लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं। छतरपुर के बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे थे।


हादसा जिले के लटेरी सिरोंज रोड़ के पेट्रोल पंप के पास हुआ। श्रद्धालुओं की कार सिरोंज की तरफ से आ रही थी, इसी दौरान अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार बुरी तरह पिचक गई थी, जिसके कारण पुलिस को शव और घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया

एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया, हादसे की सूचना सुबह 4.10 बजे 100 डायल पर मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ईको स्पोर्ट्स कार थी, जिसमें 10 लोग थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि कार ट्रक के पीछे घुसी थी। ट्रक बासौदा का है, उसे हमने कब्जे में ले लिया है। श्रद्धालु पिछले 12 दिनों में अलग-अलग धार्मिक स्थलों से दर्शन करके लौट रहे थे।

कार में 7 महिलाएं समेत 10 लोग सवार थे

लटेरी थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया, कार सवार वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए रुके थे। कार में 7 महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे। दो महिला और दो पुरुषों की मौत हुई है। 5 महिला समेत 6 लोग गंभीर घायल हैं। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि कार में राशन का काफी सामान रखा था। जिससे लगता है कि कार सवार लंबी यात्रा पर निकले थे।

घटना में मृतकों के नाम

1. किशनलाल लोधा पिता कमर लाल उम्र 60 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर तहसील इकलेरा जिला झालावाड़ राजस्थान

2. विनोद कुमार माली पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 25 बर्ष निवासी रतलाई तहसील वकानी जिला झालावाड़ राजस्थान

3. वरदी बाई पति शंकरलाल लोधा उम्र 70 साल निवासी बरहम पुरा तहसील वकानी जिला झालावाड़ राजस्थान

4. राजूबाई पति भगवान सिंह भील उम्र 46 साल निवासी रतलाई तहसील वकानी जिला झालावाड़ राजस्थान

घायल

1. दिनेश कुमार लोधा पिता कालूलाल ग्राम रतलाई तहसील वकानी जिला झालावाड़ राजस्थान

2. दरयाब बाई पति नाथूराम लोधा उम्र 65 साल ग्राम सेमल खेड़ा तहसील वकानी जिला झालावाड़ राजस्थान

3. पानीबाई पति किशन लाल लोधा 55 बर्ष ग्राम लक्ष्मी पुरा तहसील इकलेरा जिला झालावाड़ राजस्थान

4. कमलाबाई पति ग्यारसी राम लोधा उम्र 59 बर्ष ग्राम बालमपुरा तहसील इकलेरा जिला झालावाड़ राजस्थान

5. गन्नी बाई पति कालूलाल लोधा उम्र 55 बर्ष ग्राम रतलाईं

6. अनिता बाई पति मोहनलाल उम्र 34 बर्ष निवासी झालरा पाठन

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!