आनंदपुर डेस्क :
लटेरी तहसील के ग्राम नशोवर्री में एक तालाब में एक 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आनंदपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नशों बर्री निवासी एक 18 वर्षीय युवती का शव ग्राम नशों बर्री और कीलन खेडी के बीच के तालाब में मिला है। आनंदपुर थाना पुलिस ने बताया कि लगभग सुबह 9:00 बजे आनंदपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम नशो बर्री और कीलनखेड़ी के बीच में एक तालाब में एक 18 बर्ष की युवती का शव पड़ा हुआ है घटना की जानकारी लगते ही आनंदपुर और उनारसी कला थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवती के शव को तालाब से बाहर निकाला।
और पोस्टमार्टम के लिए सिरोंज सरकारी अस्पताल भेजा गया है। क्योंकि लटेरी के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं है।
युवती के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुक्रवार की रात के समय ही युवती तालाब में डूब गई होगी जिसके चलते इसकी मौत हुई है।