लंदन में नहीं होगा इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड: जयपुर में आईफा की सिल्वर जुबली; 7 से 9 मार्च के बीच आयोजन का प्रस्ताव
जयपुर डेस्क :
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड यानी आईफा की सिल्वर जुबली जयपुर में मनाई जाएगी। बॉलीवुड के इस सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन की शुरुआत 2000 में लंदन से हुई थी। अगले साल इसके 25 वर्ष पूरे होने पर लंदन में ही भव्य आयोजन प्रस्तावित था, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब शो के आयोजकों को इस ऐतिहासिक मौके के लिए जयपुर भा रहा है।
अगले साल 7 से 9 मार्च के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन सीतापुरा स्थित जेईसीसी में हो सकता है। इस अवॉर्ड शो को विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट कंपनी ऑर्गेनाइज करती है। सीएम के जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे के बाद सरकार कंपनी से एमओयू कर सकती है। मुंबई के बाद जयपुर ऐसा दूसरा भारतीय शहर होगा जहां यह कार्यक्रम होगा। पिछले तीन वर्षों से आईफा लगातार अबु धाबी (यूएई) में आयोजित हो रहा है।
सीएम के जापान से लौटते ही एमओयू की संभावना
इस बार आईफा में पिछले 25 वर्षों में रिलीज हुई फिल्मों से जुड़े अवॉर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा म्यूजिक, ओटीटी और डिजिटल से जुड़े अवॉर्ड्स भी मिलेंगे। समारोह में महानायक अमिताभ बच्चन और किंग खान शाहरुख खान समेत देश-विदेश के नामचीन अभिनेता और प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स इस शो में खासतौर पर शामिल होंगे। इनमें रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, नागार्जुन, प्रभास और रामचरण प्रमुख हो सकते हैं। नवंबर से सितारे आएंगे।
एमओयू होने पर नवंबर से शो तक हर सप्ताह एक फिल्मी सितारे का राजस्थान आना होगा। प्रदेश सरकार तय करेगी कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के हिसाब से उस अभिनेता को किस शहर में भेजा जाएगा।