भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 गंभीर: दो बाइक पर बैठे थे तीन-तीन लोग, टक्कर का कारण नहीं आया सामने
गुना डेस्क :
जिले के चांचौड़ा इलाके में बुधवार शाम दो बाइक आमने सामने भिड़ गईं। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। उन दोनो की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर तीन तीन लोग बैठकर जा रहे थे। हालांकि, अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम 6 बजे के आसपास की है। कोण्याकलां गांव के सामने दो बाइक आमने सामने भिड़ गईं। एक बाइक गुना में रजिस्टर्ड है और दूसरी बाइक भोपाल में रजिस्टर्ड है। इन दोनों बाइक पर तीन तीन सवारी बैठी थीं। भिडंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतकों में रवि(19) पुत्र धीरज अहिरवार निवासी रानी खेजरा, गोलू(21) पुत्र अर्जुन अहिरवार निवासी कुंभराज, अमर(40) सिंह पुत्र भोलाराम अहिरवार निवासी लाखौरी और राम भरोसा(40) पुत्र मूलचंद अहिरवार निवासी जुझालपूरा शामिल हैं। वहीं रवि पुत्र श्रीलाल अहिरवार निवासी कुंभराज और अभिषेक पुत्र रामस्वरूप अहिरवार निवासी कुंभराज घायल हुए हैं।
चांचौड़ा थाना प्रभारी TI बलवीर गौर ने बताया की घटना बुधवार शाम 6 बजे के आसपास की है। बीनागंज से जुझालपुरा रोड पर यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए बीणागंज स्वास्थ्य केंद्र भिजवाए गए हैं। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।
Everything is very open with a clear clarification of the challenges. It was really informative. Your website is extremely helpful. Many thanks for sharing!