3 बहनों से छेड़छाड़- बच्चियां बोलीं-अंकल ने कपड़े उतरवाए, चिल्लाने पर धमकाया: बंदूक और करंट से मारने का डर दिखाया

न्यूज़ डेस्क :
धार में आदतन अपराधी ने एक ही परिवार की तीन बहनों के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी ने सुनसान जगह ले जाकर कपड़े उतरवाए और गंदी हरकत की। बच्चियों ने आनाकानी की तो उन्हें बंदूक से मारने और करंट लगाने की धमकी दी। डरी सहमी बच्चियों ने जैसा उसने कहा- वैसा किया।
घटना मंगलवार की है। गुस्साए गांव वाले बुधवार को थाने पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े 7 बजे 5 और 6 साल की दोनों चचेरी बहनें रोते हुए घर आईं। पूछने पर उन्होंने बताया कि हम दोनों घर के पास ही खेल रहे थे। पिंटू अंकल हमें अपने साथ मंदिर के पीछे ले गए।
बंदूक और करंट लगाकर मारने की दी धमकी
बच्चियों ने मां से बताया कि अंकल कह रहे थे- चिल्लाना मत, चुप रहना। अगर आवाज की तो बंदूक और करंट से मार डालूंगा। पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपी ने पांच साल की बच्ची के कपड़े निकाले और गलत हरकत करने लगा। इसी बीच अचानक किसी की आहट पाकर वह उठ गया। मौका पाकर बच्चियां भागकर घर आ गईं।
पीड़िता की मां ने ये बात पड़ोस में रहने वाली अपनी जेठानी को बताई। ये बात सुनकर जेठानी ने कहा कि कुछ देर पहले पिंटू ने ऐसी ही हरकत उसकी 12 साल की बेटी के साथ भी की है। 5 साल, 6 साल और 12 साल की बेटी से छेड़छाड़ की घटना से ग्रामीण गुस्सा गए।
कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया है पिंटू
परिवार के लोग रात में ही आरोपी पिंटू के घर पहुंचे, लेकिन वह भाग चुका था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने साल 2015 में भी एक नाबालिग के साथ ऐसी ही हरकत की थी। इस मामले में उसे सात साल की सजा हो चुकी है। सजा काटकर कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया है।
पुलिस बोली- जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी
थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि परिजनों और पीड़ित बच्चियों से महिला पुलिस अधिकारी ने चर्चा की है। इसी के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। उसका पहले का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
पहले भी कई बच्चियों से छेड़छाड़ कर चुका है आरोपी
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिंटू पिता यशवंत सांठे के खिलाफ छेड़छाड़, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम भी बना दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पिंटू और भी बच्चियों के साथ ऐसा कर चुका है।



