इंदौर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज इंदौर में दोपहर 2 से 8.30 के बीच एयरपोर्ट: यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

इंदौर डेस्क :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर में रहेंगे। उनके दौरे को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। शाह एयरपोर्ट से एरोड्रम रोड होते हुए वीआईपी रूट से परदेशीपुरा क्षेत्र में आएंगे। इस दौरान दोपहर 2 से रात साढ़े 8 बजे तक एरोड्रम रोड, किला मैदान, मरीमाता चौराहा, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज, परदेशीपुरा से बापट चौराहा और विजय नगर तक जाने से बचें।

कार्यक्रम नंदानगर स्थित मां कनकेश्वरी देवी गरबा स्थल पर कार्यकर्ता 1100 बसों और 500 चार पहिया से पहुंचेंगे। झाबुआ, आलीराजपुर, धार, सांवेर और विधानसभा क्षेत्र-1 से आने वाले वाहन आईएसबीटी पार्क होंगे। बुरहानपुर, खंडवा, शिप्रा तरफ से आने वाले वाहन सिक्का स्कूल के सामने खाली मैदान में खड़े रहेंगे।

कनकेश्वरी मैदान में सज गया मंच  

  • उज्जैन से लवकुश चौराहा की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन सांवेर से डायवर्ट होकर शिप्रा होकर इंदौर आएंगे। शहर से भारी वाहन भी शिप्रा होकर होकर उज्जैन आ-जा सकेंगे।
  • जिन वाहन चालकों को विजयनगर क्षेत्र से एयरपोर्ट तरफ जाना हो तो विजयनगर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, कलेक्टर तिराहा, महू नाका से बड़ा गणपति होते हुए आ-जा सकेंगे।
  • सभी प्रकार के वाहन देवास नाका, विजयनगर से रसोमा चौराहा, एलआईजी, पलासिया चौराहा या पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा से रीगल तिराहा, नगर निगम, सुभाष चौक से मरीमाता चौराहा या राजबाड़ा की ओर आ-जा सकेंगे।
  • विजयनगर से रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, पीपल्याहाना चौराहा या रिंग रोड से वाहनों का आवागमन चालू रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!