इंदौर डेस्क :
स्वामी विवेकानंद स्कूल के बाहर शुक्रवार को हुई 12वीं के छात्र समर्थ कुशवाह की हत्या के आरोपी 11वीं के छात्र काे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने केस में हत्या की धारा भी बढ़ा दी है। इधर, हत्यारोपी छात्र के परिजन रातभर मृतक के परिवारवालाें पर समझौते का दबाव बनाते रहे। हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा ने बताया कि समर्थ ने स्कूल में नशाखोरी करने वाले कुछ जूनियर छात्रों के वीडियो बनाए थे। छात्रों के बीच वीडियो को लेकर एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसी बीच, समर्थ के शव का सुबह 11 बजे एमवाय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। बड़े भाई सार्थक ने उसे मुखाग्नि दी।
समर्थ की मौत के बाद से ही उसके माता-पिता बदहवास हैं। शनिवार को मोहर्रम की छुट्टी के कारण पुलिस स्कूल प्राचार्य और शिक्षिकाओं के बयान नहीं ले सकी। सार्थक ने बताया कि आरोपी छात्र के साथ दो अन्य छात्र भी थे, जिन्होंने समर्थ को वीडियो बनाने पर धमकाया था। उसके एक साथी को भी पीटा था। पुलिस परिजन के बयान पर दो अन्य छात्रों की भूमिका की भी जांच रही है।