विदिशा

लटेरी में छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी: शव को नेशनल हाईवे पर रखकर परिजनों ने लगाया जाम

पिता बोले- छेड़छाड़ से तंग आकर बेटी ने लगा ली फांसी

लटेरी डेस्क :

विदिशा जिले की लटेरी तहसील में एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। लटेरी में रविवार को छात्रा का शव पंखे से लटका मिला। छात्रा की मौत से आक्रोशित परिजनों और लोगों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया, और आरोपी युवक के खिलाफ में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रा के पिता का कहना है कि एक ऑटो वाला बेटी से छेड़छाड़ करता था। उससे ही परेशान होकर उसने जान दे दी।

आमिर नाम का लड़का करता था परेशान

​​छात्रा के पिता भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया जेल बिल्डिंग के पास में रहते हैं। उनकी लड़की शनिवार की शाम से ही परेशान दिख रही थी। एक आमिर नाम का लड़का ऑटो चलता है। वह उसे परेशान करता था। मैंने बेटी से कई बार पूछा कि कोई परेशानी हो तो मुझे बताओ। उसने मुझे कुछ नहीं बताया। मैं अपने घर पर ही था, उसकी मां डॉक्टर के पास गई थी, और बेटी पढ़ रही थी। तभी न जाने कब कमरे में गई, और पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जब उसकी मां वापस आई तो देखा कि निशा ने फांसी लगा ली। तब हमको पता चला। हम तुरंत उसे लेकर हॉस्पिटल लेकर आए। मेरी बेटी बहुत सीधी-सादी थी, और बहुत डरती थी। उसने मुझे कभी नहीं बताया कि लड़का उसे परेशान करता है।

इसके बाद लटेरी, मुरवास, आनंदपुर थानों का पुलिस बल एवं एसडीएम सिरोंज हर्षल चौधरी एसडीओपी सौरव तिवारी सिरोंज लटेरी एसडीओपी अजय मिश्रा लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा, तहसीलदार मयंक अग्रवाल सहित पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभाला और परिजनों से बातचीत की परिजनों की मांग थी कि तुरंत गिरफ्तार कर हत्यारों को फांसी दो, उनके घर पर बुलडोजर चलाओ पुलिस प्रशासन एवं एसडीएम द्वारा कई घंटों मशक्कत के बाद परिजनों को बार बार आश्वासन दिया गया कि नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इसके बावजूद भी परिजन सिरोंज चौराहा से टस से मस नहीं हुए देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ खट्टी हो गई और कई प्रकार के नारे भीड़ द्वारा लगाए गए शासन प्रशासन ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा जिससे किसी भी प्रकार की और कोई घटना घटित ना हो सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!