विदिशा में मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का शुभारंभ: छह वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विदिशा डेस्क :
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के पहले चरण के अंतर्गत छह वाहनों को रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर योजना का शुभारंभ किया गया है। इन वाहनों को शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, विदिशा नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय दिवाकीर्ति, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन वाहनों को रवाना करने के पहले विधायक राजश्री सिंह ने सभी वाहनों की पूजन अर्चना की और रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य है कि उचित मूल्य की दुकानों पर समय सीमा पर राशन उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इस योजना में चयन होने वाले हितग्राहियों को मुख्यमंत्री उदयम क्रांति योजना अंतर्गत बैंको से वाहन के लिए लोन उपलब्ध कराया गया है।
योजना में हितग्राहियों को लोन सात साल के लिए दिलाया गया। इस योजना में खाद विभाग द्वारा 1 लाख 25 हजार की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा है जिससे इनकी निगरानी शासन की योजना के प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए वाहनों पर प्रदर्शन एवं माइक की व्यवस्था की गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना मध्यप्रदेश शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत शासकीय प्रदाय केन्द्रों से राशन सामग्री को समय पर उचित मूल्य दुकानों पर पहुंचाने के लिए योजना लागू की गई है। योजना के माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिले में कुल 17 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। जिनमें विदिशा में 3, बासौदा 3, सिरोंज में 3 कुरवाई, लटेरी में 2, नटेरन में 2 और ग्यारसपुर में 2 सेक्टर निर्धारित है। पहले चरण में 12 सेक्टरों के हितग्राहियों का चयन किया गया है एवं उन्हें वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।