हिंदू संघटनों सहित कुशवाहा महासभा ने दिया था सिरोंज चौराहा पर धरना
लटेरी डेस्क :
राजेश अमरेली ने आज ग्राम मुरवास ने बलात्कारी के घर को जमींदोज बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा कक्षा सातवीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया था जिसके चलते सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त था और आरोपी के घर को जमींदोज करने फांसी की सजा दी मांग को लेकर लटेरी में श्रम चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया था।
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले लटेरी/ मुरवास में एक नाबालिग के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। उक्त नाबालिग बालिका कक्षा 7 में अध्ययनरत है जिसकी उम्र 10 से बारह साल बताई जा रही है।

दरअसल, विदिशा के मुरवास गांव में गांव के रहने वाले आरोपी इरफान द्वारा उक्त बालिका के साथ दिनांक 11 फरवरी को स्कूल जाते समय रास्ते में रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया था। तीन दिनों तक जब बालिका स्कूल नहीं गई तो परिजनों ने उससे पूछा तो उक्त बालिका द्वारा पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजनों ने मुरवास थाने पहुंचकर बालिका के साथ हुई कृत्य के मामले में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीवद्ध कराया गया है।
घटना से नाराज समाज सहित कई हिन्दू संगठन द्वारा लटेरी के ब्याबरा बीना स्टेट हाइवे 752 बी पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपी को फांसी, बुलडोजर सहित थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।