कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज गुरूवार को राजस्व कार्यो की गहन समीक्षा की। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विदिशा जिले में जारी निर्माण कार्य भूमि अधिग्रहण से प्रभावित ना हो। उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले में जारी विकास यात्रा में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रूटचार्ट अनुसार निकाली जा रही विकास यात्रा में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है इस हेतु कलेक्टर भार्गव के द्वारा समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए गए हैं। यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसके लिए एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में प्रबंध सुनिश्चित करें।
विदिशा डेस्क :
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने राजस्व कार्यो की गहन समीक्षा के दौरान समस्त एसडीएम, तहसीलदारा व नायब तहसीलदारों से कहा है कि तमाम विकास कार्य पूर्ण कराए जाएं। ऐसे कार्य जो जिला स्तर पर संभव नहीं है उनका चिन्हांकन कर विभाग प्रमुख में संज्ञान में अवश्य लाया जाए।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित समीक्षात्मक इस बैठक में कलेक्टर भार्गव ने निर्धारित ऐजेण्डा की प्रत्येक बिन्दुओं पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार स्तर पर सम्पादित किए गए कार्यो की समीक्षा पृथक-पृथक की है। उन्होंने कहा कि तकनीकी के इस आधुनिक युग में अब राजस्व संबंधी सभी कार्य धीरे-धीरे आईटी आधारित वर्क कल्चर पर सम्पन्न किए जा रहे है। अतः इन कार्यो में राजस्व विभाग का निचला अमला व केन्द्र धूरि पटवारी किसी भी प्रकार से पिछड ना पाए इसके लिए उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षित करने पर बल दिया है।
कलेक्टर भार्गव के द्वारा राजस्व वसूली, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, ई-हस्ताक्षर, आरसीएमएस पर ऑनलाइन केस दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं न्यायालय शुल्क लिए जाने बावत, आरसीएमएस के माध्यम से प्रवासी श्रमिक राहत-शामक मॉडयूल के संबंध में डेटा प्रविष्टि व राहत राशि का वितरण, भूमि अधिग्रहण प्रशासनिक शुल्क के संबंध में, एनएच और सिंचाई परियोजनाओं आदि के अधिग्रहण के मामल, भू-अर्जन, लंबित बीएस आश्वासन, याचिका, लोक लेखा समिति, अभयदान का जबाव संबंध में, न्यायालय में लंबित गतिशील प्रकरणों को अद्यतन स्थिति, सीएम हेल्पलाइन का गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में निराकरण, लोक सेवा गारंटी, एनएफबीसी वित्तीय कंपनियों द्वारा जमा राशि स्वीकार, वापसी एवं आयुक्त के पत्र पर कार्यवाही एवं निजी भूमि स्वामी (खदान पट््टे) इत्यादि के अलावा बेबजीआईएस पर गैर कृषि भूमि के लिए ऑन लाइन पुनर्मूल्यांकन मॉडयूल का उपयोग, फसल गिरदावरी एवं बीमा, पीएम किसान सम्माननिधि योजना का कार्य, मॉडर्न रिकार्ड रूम की अवधारणा तथा अद्यतन रखना, आबादी सर्वे हेतु निर्देश, बेबजीआईएस खसरा त्रुटि सुधार परिमार्जन के कार्यो की गहन समीक्षा की गई है।
बैठक में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत करना, जांच दल का प्रतिवेदन, तहसीलदार द्वारा प्रारंभिक परीक्षण के उपरांत प्रकरण का पंजीकरण, इश्तिहार का प्रकाशन कर दावे आपत्तियां प्राप्त करना, प्राप्त दावे आपत्तियों का परीक्षण, ग्रामसभा का अभिमत, तहसीलदार द्वारा जारी आदेश, पट्टा जारी करना, पट्टे पर ई हस्ताक्षर अर्थात आरसीएमएस पोर्टल पर लॉगिग करने इत्यादि की जानकारी दी गई। कलेक्टर भार्गव ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके न्यायालयों में लंबित प्रकरण तय अवधि से अधिक के ना हो पर विशेष ध्यान दें।
नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह के अलावा डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव, श्रीमती अमृता गर्ग सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।