राजधानी में ऐसी मिसाल पहली बार: गणेश विसर्जन में परेशानी न हो, इसलिए मिलादुन्नबी जुलूस 1 दिन पहले निकलेगा
भोपाल डेस्क :
भोपाल की तासीर में ही सांप्रदायिक सौहार्द है। इसी की मिसाल एक बार फिर पेश हुई है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने सराहनीय पहल करते हुए 28 सितंबर को निकलने वाले मिलादुन्नबी के जुलूस को अब एक दिन पहले 27 सितंबर को मंगलवारा चाैराहे से निकालने का फैसला किया है। हालांकि, बाकी मजहबी आयोजन 28 सितंबर को ही होंगे। आयोजकों का कहना है कि 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी भी है।
इसी दिन गणेश प्रतिमाएं विसर्जित होनी हैं और झांकियों का चल समारोह भी निकलेगा। प्रशासन और अन्य लोगों को व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी न आए और हिंदू-मुस्लिम दोनोें समाजों के पर्व कौमी एकता व सद्भाव के साथ मनाए जा सकें, इसलिए मिलादुन्नबी का जुलूस एक दिन पहले निकालने का फैसला किया है। यह जानकारी कमेटी के चेयरमैन डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम और ईद मिलादुन्नबी समारोह के संयोजक अब्दुल नफीस ने शुक्रवार को यह जानकारी मीडिया को दी।