मध्यप्रदेश

एक बार फिर मोदी प्रदेश के दौरे पे; भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल: 25 सितंबर को शहर में बदली रहेगी ट्रैफिक की व्यवस्था, एडवाइजरी जारी

भोपाल डेस्क :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। वह जम्बूरी मैदान पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और आम जनता की सुविधा के लिए 25 सिंतबर को सुबह 6 बजे से शहर की यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।

कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाला मार्ग

जम्बूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के मार्ग की व्यवस्था की गई है। इंदरौ, उज्जैन, राजगढ़, ब्यावरा, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर, की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन खजूरी सड़क, बकानियां, मुबारकपुर, लामाखेड़ा, चोपड़ाकला, पटेल नगर, आनंद नगर कट पाइंट से जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे। होशंगाबाद और जबलपुर की तरफ से आने वाले वाहन 11 मील होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बरखेड़ा पठानी होकर सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान पानी गिरने की स्थिति में सभी प्रकार के वाहन मैदान के बजाए पटेल नगर से सीएपीटी तक, पिपलानी पेट्रोल पंप तिराहा, एनसीसी ग्राउंड, आईटीआई तिराहा रोड पर पार्क होंगे।

चार पहिया एवं दोपहिया वाहन

चार पहिया वाहन महात्मा गांधी स्कूल एवं सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्क किए जाएंगे। वीआईपी पासधारी वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर के सामने पार्क होंगे। मीडिया के प्रतिनिधि भी यहीं पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

सुबह 6 बजे से रहेगा यातायात का दबाव

कार्यक्रम केदौरान बोर्ड आफिस चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर,सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहे तक यातायात का दबाव सबसे ज्यादा रहेगा। इसी प्रकार पटेल नगर, आनंद नगर, रत्नागिरी, पिपलानी पेट्रोल पंप पर ट्रैफिक ज्यादा रहेगा।

परिवर्तित मार्ग से होगा आवागमन

अवधपुरी से नए शहर की तरफ आने वाले वाहन बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्क्लेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केक की तरफ आवागमन किया जा सकेगा। पिपलानी और अयोेध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा से प्रभात चौराहा की तरफ आवागमन कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। दूसरे शहर से आने वाली यात्री बसें, हलालपुरा, बस स्टैंड, आईएसबीटी से आगे शहर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!