सिद्धारमैया का नाम लगभग तय, आज कर्नाटक CM का ऐलान: ज्ञानवापी के ASI सर्वे की मांग वाली अर्जी मंजूर
न्यूज़ डेस्क :
आज बेंगलुरु में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ऐलान करेंगे। सिद्धारमैया का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इससे पहले CM के दोनों दावेदार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने दिल्ली में खड़गे से उनके घर पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार को डिप्टी CM बनाया जा सकता है।
वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष की उस याचिका को मंजूरी दे दी है, जिसमें ज्ञानवापी परिसर में आर्कियोलॉजिकल सर्वे की मांग की गई थी। याचिका पर 22 मई को सुनवाई होगी। वहीं मुस्लिम पक्ष को आपत्ति दाखिल करने के लिए 19 मई तक का समय दिया गया है। इससे पहले 13 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और साइंटिफिक सर्वे कराने के आदेश दिए थे।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर
- मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- IPL में पंजाब किंग्स-दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला।