भोपाल

टूरिज्म बोर्ड की नई पहल, QR कोड स्कैन करते ही मिलेगी म्यूजियम की जानकारी: प्रदेश के 7 म्यूजियम में ‘ऑडियो गाइड’ की 18 मई से शुरुआत

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश के 7 म्यूजियम में अब ‘ऑडियो गाइड’ की मदद से आप इतिहास समेत अन्य जानकारियां हासिल कर सकेंगे। इसके लिए आपको मोबाइल पर QR कोड स्कैन करना होगा। 18 मई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, धुबेला, उज्जैन के म्यूजियम में इसकी शुरुआत होगी। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगी। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की है।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से आमजन खासकर युवाओं को जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की नवीन पहल है। प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर (QR) कोड लगाए गए हैं। जिन्हें मोबाइल फोन से स्कैन करने पर ऑडियो गाइड के माध्यम से संग्रहालय की सभी जानकारी मिलेगी। हालांकि, ध्यान रखा गया है कि कोई गाइड प्रभावित न हो। ऐसे ही स्थान चयनित किए गए हैं, जहां गाइड की उपलब्धता नहीं है।

अभी कुशाभाऊ ठाकुरे कन्वेंशन सेंटर में संचालित
टूरिज्म बोर्ड सागो संस्था की मदद से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पहले से ही यह तकनीक संचालित कर रहा है। साथ ही लाल बाग पैलेस इंदौर में यह तकनीक टेस्टिंग मोड पर है। सागो बडी ऐप के जरिये पर्यटक अपने मोबाइल में क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर इतिहास को ऑडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे स्कैन कर इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

मंत्री ठाकुर करेंगी शुरुआत
18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर मंत्री उषा ठाकुर इंदौर के लाल बाग पैलेस में 7 संग्रहालयों में क्यूआर बेस्ड ऑडियो गाइड का शुभारंभ करेंगी। भोपाल के राज्य संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय, इंदौर का लालबाग पैलेस, ग्वालियर का गुजरी महल पुरातत्व संग्रहालय, धुबेला का महाराज छत्रसाल संग्रहालय और उज्जैन के वेधशाला एवं त्रिवेणी संग्रहालय में पर्यटकों को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में रोचक जानकारी मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!