पश्चिम रेलवे की पहली भारत गौरव ट्रेन: यात्रियों के लिए रेड कारपेट बिछाया, फिर चली पुरी, काशी ट्रेन
इंदौर डेस्क :
इंदौर से पुरी, गंगासागर और काशी के लिए भारत गौरव ट्रेन मंगलवार को नए रैक से रवाना हुई। पश्चिम रेलवे की यह पहली भारत गौरव ट्रेन है, जिसे इंदौर से रवाना किया गया। आईआरसीटीसी की इस ट्रेन के लिए रेलवे ने एंट्रेंस से लेकर प्लेटफाॅर्म तक रेड कारपेट बिछाया है।
यात्री इस पर चलकर ट्रेन तक पहुंचे। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। वहीं, इंदौर रेलवे स्टेशन पर सांसद शंकर लालवानी और अन्य अतिथि मौजूद थे। इस ट्रेन से कुल 755 यात्री रवाना हुए। इसमें सबसे ज्यादा 448 यात्री इंदौर से थे। बाकी उज्जैन, रानी कमलापति स्टेशन, इटारसी, जबलपुर, कटनी, अनूपपुर के थे।
एक सीट पर विराजे काशी विश्वनाथ
यह ट्रेन 25 मई को इंदौर आएगी। 9 रातें और 10 दिन की इस यात्रा मेें पुरी, गंगासागर, कोलकाता, वैद्यनाथ, वाराणसी आदि का भ्रमण करवाया जाएगा। ट्रेन में तीन एसी कोच, आठ स्लीपर कोच शामिल थे। एक कोच में एक स्लीपर पर भगवान काशी विश्वनाथ, भगवान जगन्नाथ और देवी को विराजमान किया गया।