विदिशा

ग्यारसपुर के सरपंच ने बच्चों से करवाई नाले-नालियों की सफाई: आरोप- स्कूल भेजने की जगह रुपयों का लालच देकर करवाया काम

विदिशा डेस्क :

राष्टीय बाल आयोग के अध्यक्ष के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के गृह जिले विदिशा में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है। बाल मजदूरी भी ऐसी की जिस काम को करने में लोग कतराते हैं। बच्चों को रूपयों का लालच दिया और नाला साफ करवाया गया। मामला जिले की ग्राम पंचायत हैदरगढ़ का है।

आरोप है कि सरपंच सुनील विश्वकर्मा ने 4-5 बच्चों को स्कूल भेजने की जगह साफ-सफाई के काम में लगा दिया। उनसे नाले और नालियों की साफ-सफाई करवाई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चे नालों की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो कबका है यह अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं, सरपंच ने आरोपों को झूठा बताया है।

बताया गया कि बच्चे 5वीं कक्षा के छात्र हैं, चारों बच्चों को हैदरगढ़ की नालों और नालियों की सफाई करके एक ट्राली में कचरा इकट्ठा करना था। इसके बदले उन्हें कुल 500 रूपए दिए गए। इस काम के बदले में एक-एक बच्चे को 125 मिले।

बच्चों से साफ-सफाई नहीं करवाई गई
मामले में सरपंच सुनील विश्वकर्मा का कहना था कि बारिश से पहले पंचायत के नाले-नाली की साफ सफाई कराई जा रही है। पिछले एक महीने से अभियान चल रहा है। मजदूरों को इस काम में लगाया है। सफाई करने के बाद कचरे को ट्राली में भरने पर 1500 रुपए का भुगतान किया जाता है। बच्चों से कोई साफ-सफाई नहीं कराई गई।

पंचायत सचिव हेमंत सोनी का कहना है कि बारिश से पहले पंचायत में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों से मजदूरी करने के मामले में उन्होंने इनकार किया। उन्होंने बताया कि पंचायत में साफ सफाई अभियान सरपंच सुनील विश्वकर्मा देख रहे हैं इस काम में चार आदमी लगे हुए हैं।

जांच के बाद कार्रवाई करेंगे
जनपद पंचायत ग्यारसपुर के सीईओ जितेंद्र जैन का कहना है कि बच्चों से मजदूरी करने का मामला संज्ञान में आया है पंचायत द्वारा बच्चों से बाल मजदूरी करना गलत है। जांच करवाई जाएगी। जो भी दोषी है उसके खिलाफ में कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि हमारे पास शिकायत आई है मामले की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!