न्यूज़ डेस्क

पुलिस कंट्रोल रूम से 200 मीटर दूर घर में मां और दो बेटियों की हत्या: जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क :

सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नेपाल पैलेस के एक मकान में मां और दो बेटियों के खून से लथपथ शव मिले हैं। तीनों की हत्या की गई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शवों का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजा गया है। एफएसएल की टीम वारदातस्थल पर साक्ष्य जुटा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से करीब 200 मीटर दूर स्थित नेपाल पैलेस के एक मकान में मंगलवार की रात मां और दो बेटियां के श‌व मिले हैं। मकान के किराएदार ने घर में शव देखे तो वह कंट्रोल रूम पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। वारदात की सूचना मिलते ही आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील जैन, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके समेत शहर के थानों की पुलिस पहुंची। वारदातस्थल पर मकान की किचन में मां और बड़ी बेटी का शव मिला है। वहीं बेडरूम में छोटी बेटी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। जांच के दौरान मृतकों की पहचान वंदना पति विशेष पटेल उम्र 32 साल निवासी नेपाल पैलेस, बड़ी बेटी अवंतिका पटेल उम्र 8 साल और छोटी बेटी अनविका पटेल उम्र 3 साल के रूप में हुई है। हत्याकांड के पीछे के कारण और वारदात को अंजाम देने वाले के संबंध में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। रात 2.30 बजे तक पुलिस अधिकारी मौके पर जांच करते रहे।

नुकीली वस्तु से बार कर हत्या की गई
मृतका वंदना पटेल के भाई चिराग पटेल ने बताया कि बहन और बड़ी भांजी का शव किचन में पड़ा मिला है। जिनके सिर पर पेंचकस जैसी किसी नुकीली वस्तु से बार कर हत्या की गई है। वहीं छोटी भांजी अनविका का शव कमरे में मिला है। उसको जमीन पर पटककर मारने की बात सामने आ रही है। हत्या किसने की कोई पता नहीं है।
वारदात के समय पति जिला अस्पताल में था
मृतका वंदना का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल सागर में स्थित दवा वितरण केंद्र में पदस्थ है। वारदात के समय वह जिला अस्पताल में ही मौजूद था। इसके अलावा मृतका की सास भी साथ में रहती है। लेकिन वह इलाज कराने के लिए भोपाल गईं हैं। वहीं देवर प्रवेश पटेल दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि परिवार मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहता था। बाकी ऊपर के दो फ्लोर पर किराएदार रहते हैं। मामले में पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है। मामले को लेकर पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है। मामले में मौके पर पहुंचे आईजी वर्मा ने वारदात को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!