इंदौर

5 साल से लोकार्पण के इंतजार में इंदौर का इंडिया गेट: अब दीवारें, टाइल्स टूटने लगी

हर जगह कचरा भी फैला

इंदौर डेस्क :

रिंग रोड पर 5 साल पहले बनाया गया शहीद पार्क आजादी के अमृत महोत्सव पर अंधेरे में डूबा है। यहां पर इंडिया गेट की प्रतिकृति भी लगाई गई है। शहीदों की याद में आईडीए ने 2018 में रोबोट चौराहे के पास इसका निर्माण करवाया था। तब 15 अगस्त को लोकार्पण होना था, लेकिन अब तक नहीं हुआ।

अब तो दीवारें भी टूटने लगी हैं। हर जगह कचरा फैला है। 4 करोड़ से बने पार्क को आईडीए ने निगम को सौंपा दिया था, लेकिन निगम भी इसकी सुध नहीं ले रहा। जबकि आईडीए ने मेंटेनेंस के लिए 10 लाख रुपए भी दिए थे। सालभर यहां अंधेरा छाया रहता है। महापौर‌ पुष्यमित्र भार्गव का कहना है शहीद स्मारक पार्क आमजन के लिए खोलने को लेकर 17 अगस्त को आईडीए के साथ बैठक रखी गई है। 15 अगस्त पर स्मारक पर लाइटिंग की जाएगी। इसमें मेंटेनेंस के काम भी करवाएंगे।

11 लाख रुपए की फोटोफ्रेम भी हो रही खराब
शहीद पार्क में 100 शहीदों की जीवनी दिखाने के लिए 11 लाख रुपए की फोटोफ्रेम बुलवाई गई थी। यह भी एक कमरे में रखी हुई अब खराब हो रही है।
पार्क में गैलरी, अमर ज्योति के साथ इंडिया गेट भी
पार्क में गैलेरी बनाई गई है, जिसमें इंदौर सहित प्रदेश के जवानों की शहादत की जानकारी और तस्वीरें दिखाई देंगी। दर्शकों के बैठने के लिए स्थान है। स्मारक पार्क का गेट इंडिया गेट की तर्ज पर बनाया है।

ऐसा दिखना था शहीद स्मारक

  • एक फोटो गैलरी हॉल तैयार
  • गैलरी के ऊपर ही ओपन थिएटर
  • थियेटर में राष्ट्रभक्ति के आयोजन
  • गैलरी में शहीदों के फोटो-जानकारी
  • लाइव श्रद्धांजलि के लिए स्थान
  • मुख्य गेट पर दिल्ली के इंडिया गेट की प्रतिकृति
  • मध्य में अमर ज्योति, बंदूक और टोपी की प्रतिकृति

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!