
आनंदपुर डेस्क :
ग्राम पंचायत ओखली खेड़ा में जो नल जल योजना के लिए जिस डीपी से लाइट की सप्लाई होती थी आज उससे लाइट चालू कर दिया है। दैनिक भास्कर ने ग्रामीण जनों की इस पानी की समस्या को प्रमुख रूप से उठाया था जिस पर लटेरी बिजली विभाग के जेई नीरज गुप्ता ने कहा था की नल जल योजना की जो डीपी रखी होती है उसका कनेक्शन वह कभी भी नहीं काटते, लेकिन किसी कारणवश में काट दिया होगा मैं उसे दिखवाता हूं, बिजली विभाग लटेरी के जेई नीरज गुप्ता ने newsupdate24x7.in और ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सोमवार दोपहर को ही बिजली विभाग के कर्मचारी भेज कर उसका कनेक्शन लाइट सप्लाई चालू करवा दी।

जिससे ग्रामीण जनों को अब पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और ग्रामीण जनों ने मोटर चलकर अपना पीने के लिए पानी भरते हुए राहत की सांस लेते हुए दैनिक भास्कर और जेई नीरज गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से newsupdate24x7.in ने आम जनता से जुड़ी खबर को प्रमुखता से उठाया और उतनी ही गंभीरता से जेई नीरज गुप्ता ने लिया इसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं।
👉 newsupdate 👈
ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काटा, फिर नल जल योजना की डीपी का कनेक्शन काटा: पानी के लिए मचा हाहाकार
👇👇👇
– News Update – https://newsupdate24x7.in/the-connection-of-the-transformer-was-cut-then-the-connection-of-the-dp-of-tap-water-scheme-was-cut/




