मध्यप्रदेश
आज रक्षाबंधन पर सागर पहुंचेंगे दिग्गी राजा: दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे

न्यूज़ डेस्क :
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को सागर दौरे पर आ रहे हैं। वे बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचकर दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार सुबह 11 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 1 बजे राहतगढ़ पहुंचेंगे। वे झिला होते हुए बरोदिया नौनागिर आएंगे। गांव में रघुवीर अहिरवार के बेटे नितिन अहिरवार की हत्या पर शोक व्यक्त करेंगे। घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेंगे।
24 अगस्त की शाम बरोदिया नौनागिर में 18 साल के नितिन अहिरवार की हत्या कर दी गई थी। बेटे को बचाने पहुंची मां को निर्वस्त्र कर पीटा था। पुलिस इस केस में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।