न्यूज़ डेस्कमध्यप्रदेश

पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री से करवाई रामकथा, अब पंडित प्रदीप मिश्रा से कथा कराएंगे कमलनाथ: छिंदवाड़ा में 42 एकड़ मैदान पर 5 से 9 सितंबर तक आयोजन

न्यूज़ डेस्क :

मध्यप्रदेश कांग्रेस अब भाजपा की तर्ज पर हिंदुत्व कार्ड खेलने में पीछे नहीं है। पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में अब पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवा रहे हैं। सिमरिया हनुमान मंदिर में 42 एकड़ मैदान में 5 से 9 सितंबर तक कथा आयोजित की जाएगी। इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है।

इससे पहले, 5 से 7 अगस्त तक कमलनाथ ने सिमरिया में ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा का आयोजन करवाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जामसांवली के हनुमान मंदिर में 314 करोड़ से हनुमान लोक बनाने की घोषणा की थी।

मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी ने बताया कि कथा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा स्थल से कुछ दूर हैलीपेड भी बनाया गया है। नागपुर रोड स्थित जिस लॉन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री रुके थे, उसी लॉन में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी टीम के साथ ठहरेंगे।

विशेष विमान से पहुंचेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति का रोडमैप तैयार है। एक दिन पहले यानी 4 सितंबर की सुबह पंडित प्रदीप मिश्रा विशेष विमान से पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा पहुचेंगे। यहां सांसद नकुलनाथ उनकी अगवानी करेंगे। दोपहर 3 बजे से वे खुली जीप में नगर भ्रमण करेंगे। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत भी किया जाएगा। सांसद नकुलनाथ भी राजीव गांधी भवन के सामने स्वागत करेंगे।

42 एकड़ के विशाल मैदान में व्यवस्था

कथा के लिए करीब ढाई लाख वर्गफीट में तीन वाटर प्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को बैठने के लिए लकड़ी प्लाई वाली फ्लोरिंग लगाई गई है। इसके अलावा, एक लाख वर्ग फीट में फ्लोरिंग रहेगी, ताकि बैठने में परेशानी ना आए।

5000 वर्गफीट का भव्य व्यासपीठ

कथा के लिए करीब 5000 वर्गफीट की भव्य व्यासपीठ बनाई जा रही है। इससे पहले, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा के लिए भी इतना ही बड़ा मंच बनाया गया था। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा VVIP गेट से होते हुए मंच के पीछे पहुंचेंगे। यहां बैठक व्यवस्था भी रहेगी।

कथा स्थल पर 40 एलईडी स्क्रीन

शिव महापुराण में रोजाना तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर अलग-अलग जगह बड़े साइज के 40 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। सुरक्षा की दृष्टि से कथा स्थल पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी।

श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते से लेकर भोजन व्यवस्था

समिति के आनंद बख्शी ने बताया कि कथा पंडाल या आसपास रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय, नाश्ता से लेकर भोजन तक की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। 150 से अधिक शौचालयों की व्यवस्था भी है। कथा स्थल के सामने की तरफ दो प्रसाद पंडाल बनाए गए हैं।

5 पार्किंग की व्यवस्था, एक किलोमीटर चलना होगा पैदल

भीड़ को देखते हुए वाहनों के लिए पांच पार्किंग बनाई गई हैं। इसमें छिंदवाड़ा की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन और नागपुर की ओर से आने वालों के लिए दो पार्किंग रहेंगी। वीवीआईपी के लिए मंदिर के पीछे एक पार्किंग है। आयोजन स्थल से एक किलोमीटर तक वाहनों को रोक दिया जाएगा। करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलकर श्रद्धालुओं को प्रवेश गेट तक पहुंचना होगा।

 

इस बार बनाए छह गेट

समिति के आंनद बख्शी ने बताया कि श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए छह गेट बनाए गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए महज एक गेट था। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी हुई थी। इनमें एक गेट वीवीआईपी होगा। इस बार ऑटो वालों के लिए दो एकड़ की पिक एंड ड्रॉप की पार्किंग रहेगी। ऑटो वाले श्रद्धालुओं को छोड़कर वहीं से लौट जाएंगे।

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

नागपुर, बैतूल जाने वाले वाहनों के लिए

  • छिंदवाड़ा जाने वाले वाहन इमलीखेड़ा चौराहे से मोहखेड़ होते हुए नागपुर-बैतूल निकलेंगे।
  • नरसिंहपुर से आने वाले वाहन बायपास होते हुए बैतूल रिंग रोड से नागपुर जाएंगे।
  • सिवनी से आने वाले वाहन रिंग रोड से बीसापुर होते हुए नागपुर मार्ग पर पहुंच सकेंगे।

नागपुर से आने वाले वाहनों के लिए रूट

  • नागपुर से छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, परासिया मार्ग के लिए बैतूल रिंग रोड से छिंदवाड़ा आ सकेंगे।
  • परासिया या नरसिंहपुर के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंच सकेंगे।

छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग लिंगा से सिमरिया तक रहेगा वन वे

श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल तक पहुंचने के लिए सुबह से दोपहर 1 बजे तक वन वे रहेगा। वहीं, कथा के समापन के दौरान नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर वन वे रहेगा। अगर किसी श्रद्धालु को बीच में लौटना है, तो डाइवर्टेड मार्ग से जाना होगा।

कथा में पीसीसी चीफ कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ परिवार समेत शामिल होंगे। संभावना है कि आयोजन के दौरान कमलनाथ 4 और 5 सितंबर को कथा के शुभारंभ में शामिल होंगे। इसके बाद वे 8 और 9 सितंबर को शामिल होंगे। वहीं, सांसद नकुलनाथ पत्नी प्रिया नाथ के साथ पूरे आयोजन में मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!