मध्यप्रदेश
CM का कांग्रेस पर बड़ा हमला: दिल्ली में दोस्ती और मध्य प्रदेश में कुश्ती हो रही है, शिवराज सिंह बोले- अपने ही साथी के कपड़े फड़वा रहे हैं कमलनाथ।

लटेरी डेस्क :
मैं थोड़ी टिकट दिया था दिग्विजय सिंह ने दिया था दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो जब यह नेता अपने ही साथी के ( एक दूसरे ) के कपड़े फडवा रहे हैं तो सोचो यह देश और प्रदेश की जनता का क्या हाल करेंगे। कांग्रेस के नेता अपने-अपने बेटों को प्रमोट करने में लगे हुए हैं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ indea गठबंधन की रैली मध्य प्रदेश में क्यों कैंसिल हुई मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी से पूछना चाहता हूं इधर अखिलेश यादव भी कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने हमें धोखा दिया है टिकट की बारी आई तो हमें एक भी टिकट नहीं दिया। आप वाले भी इनसे अलग हो गए हैं। जब की टिकट कौन बांट रहा है
सीएम ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि एक दूसरे के विरोधी दलों के नेता मोदी को हटाने के लिए एकजुट तो हुए,लेकिन अब यह दिल्ली की दोस्ती मध्यप्रदेश में आकर कुश्ती में बदलती दिख रही है। कल ही एक टिकिट नही होने पर कमलनाथ ने दिग्विजयसिंह ओर जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कार्यकर्ताओ से कही। इस कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं में दम नही बची है सबने अपने बेटों को नेता बनाने के चक्कर मे कांग्रेस की लुटिया डुबो दी है।

यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लटेरी में सिरोंज विधानसभा के उम्मीदवार उमाकांत शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
दारू की दुकान भी होगी बंद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लटेरी के मेला ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दारू के अहाते तो बंद कर दिए हैं अब अगले साल से मध्य प्रदेश में जिस क्षेत्र में लाडली बहनाएं आदि भी लाडली बहनाएं लिखकर दे देंगी की दारू की दुकान बंद हो तो वहां दारू की दुकान बंद कर दी जाएगी। बहनों का सम्मान बना रहना चाहिए सामाजिक व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। जिस क्षेत्र में आदि लाडली बहन है लिखकर दे देंगे तो भाभी दारू की दुकान बंद कर दी जाएगी।
हर घर मिलेगा नल से जल
शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि मध्य प्रदेश का हर गांव हर परिवार को नाल से जल से पानी की व्यवस्था की जा रही है हमने तय किया है कि किसी भी परिवार को पानी के लिए भार न जाना पड़े, नेहरो , कुओं आदि की व्यवस्था की जा रही है मध्य प्रदेश में खासकर सिरोंज लटेरी विधानसभा में विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी चाहे वह शिक्षा हो या सड़क पानी सब की व्यवस्था की जाएगी।

पैसे के लिए रोते थे कमलनाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री पैसे के लिए रोता हो वह गरीब जनता का क्या भला करेगा हर समय कमलनाथ पैसे के लिए रोते रहते थे कि हमारे पास पैसा नहीं है तो मेरे भाई और बहनों मेरे पास पैसे की कमी नहीं है हमने पूरे मध्य प्रदेश में सिरोंज लटेरी विधानसभा के लिए सबसे अधिक विकास के नाम पर पैसा दिया है और आगे भी देते रहेंगे।
पांच बातें करनी है
नंबर एक पीएम की कृपा से निशुल्क राशन, जिन गरीब भाई बहनों के पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाना और जो कच्चे घरों में रह गए हैं उन्हें उनके फार्म भरवा कर पक्का मकान बनाकर देंगे, चाहे कोई जाति समाज का हो जो छात्र-छात्राएं मेडिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेता है तो उसकी चाहे कितनी भी फीस हो यह फीस मध्य प्रदेश सरकार भरवाएगी।
कांग्रेस बंद कर देगी लाडली बहना योजना
कांग्रेस सबसे पहले लाडली बहन योजना बंद करना चाहती है सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस विश्व की सबसे शानदार योजना मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को कांग्रेस सबसे पहले बंद करना चाहती है मुझे कोई भी हाथ उठाकर बताएं कि मध्य प्रदेश में अभी तक कांग्रेस ने किसी भी बहन को एक भी रुपया दिया हो।
किसानों को मिल रही हैं सम्मान निधि
मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को सम्मान निधि के रूप में ₹2000 सीएम के ₹2000 पीएम के इस तरह से 1 साल में छह बार एक बार सीएम के एक बार पीएम के सम्मान निधि किसानों के खाते में आती है यदि एक घर में चार सदस्य हैं और चारों के नाम जमीन है तो एक घर में 48000 बगैर किसी लागत के आ जाते हैं व्यक्ति इतना पैसा साल भर में काम भी नहीं पता।

हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन गरीब भाई बहनों को अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिया जाएगा जिन गरीब भाई बहनों के पास रहने के लिए जगह भी नहीं है उन्हें भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा गरीबों के कल्याण के लिए ही शिवराज का जन्म हुआ है हर गरीब के सिर पर छत होगी यही मेरे जीवन का लक्ष्य है।
कांग्रेस ने बंद की गरीब कल्याण की योजनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में गरीब कल्याण की संबल योजनाएं संभल जैसी योजनाएं हम लेकर आए लेकिन इन कांग्रेसियों ने गरीब कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी। लेकिन भाइयों और बहनो यह कांग्रेसी सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला करना जानते हैं गरीब जनता का नहीं।

जीत की गारंटी उमाकांत
विकास करेगा शिवराज मंच से जनता बीजेपी प्रत्याशी उमाकांत शर्मा ने कहा कि लक्ष्मीकांत ओर उमाकांत ने आपको दिया ही क्या है ,लेकिन फिर भी यह आपका प्रेम है। कि तेज गर्मी में भी मुझे आशीर्वाद देने इतनी बड़ी सँख्या में पधारें है। मुझे यह टिकिट केवल आपके मान सम्मान ओर अभिमान ओर समर्थन की बदौलत मिला है । मेरे भाई के जाने के बाद आप सब ही मेरा संबल हो मेरे लक्ष्मीकांत हो ।
उन्होने सदैव सिरोंज लटेरी को मंदिर मानकर आपको भगवान मानकर सेवा की है, इसलिए में अपने इस चुनाव को लक्ष्मीकांत की प्रिय जनता को समर्पित करता हू।




